Headlines
Loading...
मध्य प्रदेश: शिवपुरी में बाढ़ के बीच मगरमच्छ को कंधे पर उठाए दिखे लोग, सेल्फी क्लिक कराने के लिए बना डाला बेजुबान का मजाक।

मध्य प्रदेश: शिवपुरी में बाढ़ के बीच मगरमच्छ को कंधे पर उठाए दिखे लोग, सेल्फी क्लिक कराने के लिए बना डाला बेजुबान का मजाक।


मध्य प्रदेश। इस समय बारिश ने तांडव मचा रखा है. प्रदेश के शिवपुरी जिले में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिले में हर जगह सिर्फ पानी ही पानी है। बारिश-बाढ़ के कारण हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे माहौल में भी लोग मस्ती करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। दरअसल बारिश में पानी के साथ शिवपुरी के बाजार में एक मगरमच्छ तैरकर आ गया। फिर क्या था मगरमच्छ को देखते ही लोगों ने उसे पकड़ लिया। इतना ही नहीं लोग उसके साथ सेल्फी भी क्लिक कराने लगे।

शिवपुरी शहर के पास नेशनल पार्क है। इस नेशनल पार्क में कई सारे मगरमच्छ हैं। अब चूंकि जिले में जबरदस्त बारिश हो रही है। ऐसे में नेशलन पार्क से लगे नालों से ये मगरमच्छ शहरी इलाकों में घुस रहे हैं। शिवपुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पानी से डूबी सड़कों पर मगरमच्छ तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस के बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ को लोगों ने रस्सियों से बांध दिया है और उसे कंधे पर उठाकर उसके साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं।