
UP news
मऊ: ब्वॉय फ्रेंड से मिलने आई युवती को पुलिस ने चार युवकों के साथ पकड़ा, परिजनों को दी गई सूचना।
उत्तर प्रदेश। मऊ जिले में शनिवार को सरायलखंसी थाना पुलिस ने बरपुर के पास होटल में एक युवती के साथ चार युवकों को पकड़ा। युवती बाराबंकी की रहने वाली है। वह मऊ निवासी ब्वॉय फ्रेंड से मिलने यहां आई थी। वहीं पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, बरपुर क्षेत्र के एक होटल में एक युवती के हाथ-पैर बंधे होने की सूचना कुछ लोगों को मिली। इसके बाद युवती कहां गई, उसके साथ पकड़े गए चार युवकों को पुलिस कहां ले गई, इस बारे में पुलिस छिपाती रही। सरायलखंसी थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि युवती बाराबंकी की रहने वाली है।
वह अपने ब्वाय फ्रेंड से मिलने मऊ आई थी। यहां पर उसने उससे संपर्क किया। कुछ देर बाद तीन और युवक आ गए। अब पुलिस पता लगा रही है कि वह तीन युवक कौन हैं और कैसे वह युवती के संपर्क में आए। पकड़े गए युवकों और युवती से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने पर कार्रवाई जाएगी।