Headlines
Loading...
मेरठ: राहत अब मेडिकल कॉलेज में भी हो सकेगी दिल की बाईपास सर्जरी।

मेरठ: राहत अब मेडिकल कॉलेज में भी हो सकेगी दिल की बाईपास सर्जरी।


मेरठ। दिल के मरीजों को दिल से संबंधित किसी भी बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली या प्राइवेट हॉस्पिटलों में भटकना नहीं पड़ेगा। मेडिकल में ही यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल विभाग में बनाए गए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में अब धीरे-धीरे सभी आधुनिक सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है। एक माह पहले शुरू की गई एंजियोग्राफी एवं एनजीप्लास्टिक के बाद अब दिल की बाईपास सर्जरी की सुविधा भी शुरू की जा रही है। जिसके लिए सभी उपकरणों व टेक्निकल स्टाफ का भी बंदोबस्त कर लिया गया हैै। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार की माने तो सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक आम आदमी को देखते हुए बनाया गया है। ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल पाए।

बता दें कि तीन लाख नहीं सिर्फ एक लाख में ही होगी सर्जरी विशेषज्ञों की मानें तो दिल की बाईपास सर्जरी में प्राइवेट अस्पतालों में ट्रीटमेंट कराने में लगभग तीन लाख रुपये तक का खर्च आता था। मगर अब लाला लाजपत राय मेडिकल में यह खर्चा सिर्फ एक लाख के आसपास रहेगा। जिससे उन करीब मरीजों को काफी राहत मिलेगी। जो पैसों की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते थे।

मेडिकल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को न्यूरो, हार्ट कैंसर एवं कई आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं को देखते हुए बनाया गया है। इसमें कुल सात आधुनिक ऑपरेशन थिएटर बनाए गए। इसी में से एक ऑपरेशन थिएटर में दिल की बाईपास सर्जरी हो सकेगी। मेडिकल प्रशासन ने इसके लिए डॉक्टर रजत कालरा एवं डॉक्टर विकास सिंह को नियुक्त किया गया है।