Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

मिर्जापुर  । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण रविवार को किया। उन्होंने सदर तहसील के ग्राम मल्लेपुर, हरसिंहपुर तथा अकोढ़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नाव से भ्रमण किया। बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत किया और नुकसान के बारे में जानकारी ली। लोगों को आश्वस्त किया कि हर संभव प्रशासनिक मद्द मुहैया कराई जाएगी, राजस्वकर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अवगत कराए। एडीएम यूपी सिंह, एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव व तहसीलदार उमेशचंद्र को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों को तत्काल राहत प्रदान करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के किनारे वाले क्षेत्र में जिन मकानों में पानी भर गया हैं, उन्हें स्कूल में शरण दिया जाए। खाना, पेयजल, दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। डीएम ने बताया कि जलस्तर बढ़कर 76.90 सेंमी पहुंच गया हैं, जो खतरे के निशान से लगभग 80 सेंमी नीचे हैं। गंगा नदी में पानी बढ़ने के कारण हरसिंहपुर, मल्लेपुर तथा आस-पास गंगा के किनारे बसे गांव में पानी आ गया हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत टीम लगा दी गई हैं, जो गांव में भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी। बाढ़ प्रभावित इलाकों में तहसील सदर व तहसील चुनार में कुल 37 बाढ़ चौकियां भी बना दी गई हैं। राजस्व, पुलिस, स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ंकी तैनाती की गई हैं। तदुपरान्त जिलाधिकारी ग्राम अकोढ़ी में जाकर कर्णावती नदी के बाढ़ का भी निरीक्षण किया।