UP news
मिर्जापुर : वाहन स्टैंड में किरायें को लेकर कर्मचारी व दर्शनार्थियों में मारपीट
मिर्जापुर । जिले के बंगाली चौराहे पर स्थित एक वाहन स्टैंड में बुधवार की दोपहर किराए को लेकर दर्शनार्थी व स्टैंड कर्मियों में मारपीट हो गई। आधे घंटे तक हुए पत्थरबाजी के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। विध्याचल निवासी मोती नाई समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए, फिर भी वहां पर पुलिस नहीं पहुंची। विध्याचल में इस समय पुलिस नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। जो भी जब चाह रहा है, मारपीट कर ले रहा है। किसी में पुलिस का भय नहीं रह गया है। इसके पीछे लोग पुलिस पर आरोपितों की मदद करने का आरोप लगा रहे हैं।
बिहार निवासी कुछ दर्शनार्थी मंगलवार की रात मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने विध्याचल आए थे। रात को बंगाली चौराहा स्थित एक वाहन स्टैंड में अपनी गाड़ी खड़ी कर एक लाज में रुकने के बाद सुबह दर्शन-पूजन करने गए। दोपहर बाद वे दर्शन-पूजन करके वाहन स्टैंड में गाड़ी लेने आए तो कर्मचारियों ने उसने गाड़ी खड़ी करने के रुपये मांगे। दर्शनार्थियों ने अधिक रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए रुपये को देने से मना दिया। इसको लेकर कर्मचारियों और दर्शनार्थियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और पत्थरबाजी होने लगी। इससे रास्ते से गुजर रहे मोती नाई, रामबाबू, शिव प्रसाद आदि घायल हो गए। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कर मामले को शांत कराया। इतने के बाद भी पुलिस को कोई भनक नहीं लगी। दर्शनार्थी भी वापस लौट गए और किसी ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की।