UP news
मिर्जापुर : परियोजना निदेशक समेत अधिकारियों ने विकास कार्यों का लिया जायजा
मिर्जापुर । परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्र ने हलिया विकास खंड के बारह ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। सार्वजनिक स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय व चार आंगनबाड़ी सहित ब्लाक परिसर में निर्माणाधीन कैफे कम कैंटीन व पीडब्ल्यूडी के निर्माणाधीन स्कील डेवलपमेंट भवन का निरीक्षण किया।
परिजयोजना निदेशक ने सबसे पहले चयनित ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय को देखा। इसके बाद ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माणाधीन स्कील डेवलपमेंट के भवन का निरीक्षण किया और भवन के कार्य को तेजी के साथ कराने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
ब्लाक परिसर में श्यामाप्रसाद मुखर्जी मिशन के तहत 6.67 लाख की लागत से बनाए जा रहे कैफे कम कैंटीन के कार्य को देखा एवं जेई आरईडी सुनील कुमार को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत हथेड़ा व बसुहरा प्रथम व द्वितीय व सोठिया कला के सौंदर्यीकरण के कार्यों को भी देखा। ब्लाक मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास की प्रगति धीमी होने से आवास की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश एडीओ कोआपरेटिव लक्ष्मीराम चंचल को दिया। कंप्यूटर आपरेटर ऋषभ तिवारी से मस्टररोल समय से निकालने को कहा। इस दौरान अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, विपिन कुमार यादव, शिवानंद यादव, राजेश कुमार, एडीओ आइएसवी पवन सिंह आदि रहे।