
मिर्जापुर । पहाड़ी विकास खंड के विद्युत उपकेंद्र द्वारा अंधाधुंध विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। एक तरफ उमस भरी गर्मी बर्दाश्त नहीं हो पा रही है वही दूसरी तरफ विद्युत विभाग आंख मिचौली खेल रहा है। हर आधे घंटे पर बिजली गायब हो जाती है। उपभोक्ताओं संग क्षेत्र के समस्त प्रधानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के लोग फाल्ट के नाम पर हर आधे घंटे पर बिजली काट देते हैं।
पड़री और सिद्धी फीडर की हालत दयनीय है, लेकिन गोल्हनपुर फीडर पर बिजली बराबर रहती है। वहां कोई फाल्ट नहीं आता बाकी फीडर पर पूरे दिन पूरी रात फाल्ट के नाम पर बिजली गायब रहती है। इस प्रकार विद्युत विभाग की लापरवाही से जनता त्रस्त है। अत: इस समस्या का अति शीघ्र निदान नहीं निकाला गया तो ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे। लोगों द्वारा कई बार इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन इसका निदान नहीं हो सका।