
UP news
मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर सुबह पांच से शाम चार बजे तक लगा प्रतिबंध , अब गर्भ गृह में श्रद्धालु से नहीं मांगा जाएगा कोई चढ़ावा
मिर्जापुर । विंध्यवासिनी मंदिर पर लगातार हो रही मारपीट की घटना को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के सख्त तेवर के बाद श्रीविंध्य पंडा समाज जागा और आम सभा कर कुछ अहम निर्णय लिया। श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि सुबह पांच से शाम चार बजे तक मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर प्रतिबंध रहेगा। इस बीच अगर कोई वीआइपी मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आता है तो प्रोटोकाल के अनुसार दर्शन-पूजन कराया जाएगा। उनके लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
विंध्यवासिनी मंदिर परिसर से भिक्षा मांगने वालों को भी हटाया जाएगा यानी अब कोई भी भिखारी विंध्यवासिनी मंदिर पर नजर नहीं आएगा। विंध्यवासिनी मंदिर पर स्थापित अन्य मूर्तियों के पास डेरा जमाए गैर पंडा वर्ग को भी हटाया जाएगा। दर्शन कराने वाले पुरोहित अपने वेशभूषा में रहेंगे। गर्भगृह में दर्शन-पूजन के समय किसी भी श्रद्धालु से कोई चढ़ावा नहीं मांगा जाएगा। श्रद्धालु अपने इच्छानुसार चढ़ावा चढ़ाएंगे। इस दौरान शनिदत्त पाठक, गौतम द्विवेदी, हरिनारायण पांडेय, तेजन गिरि आदि थे।