UP news
मिर्ज़ापुर : तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, तटवासियों को किया अलर्ट
मिर्ज़ापुर : झांसी के बैराज बांध से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा। पांच दिन के अंदर के चार मीटर पानी बढ़ गया। वर्तमान में 72.510 सेंटीमीटर जलस्तर का रिकार्ड दर्ज किया गया है। लगभग सात सेंटीमीटर प्रतिघंटे की दर से बढ़ रही गंगा खतरे के निशान से अभी पांच मीटर नीचे हैं। लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए अधिकारियों ने गंगा किनारे रहने वाले वालों को अलर्ट कर दिया है।
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर तो धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन 29 जुलाई को झांसी के बैराज बांध से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी। 30 अगस्त तक गंगा का जलस्तर 68.480 सेंटीमीटर था जो 31 अगस्त की दोपहर तक यहीं रहा। जैसे ही शाम हुई अचानक पानी बढ़ना शुरू हो गया और एक अगस्त को दो मीटर बढ़कर यह 70.440 सेंटीमीटर हो गया। सात सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहे पानी को देखकर अधिकारी भी हैरान हो गए। दो अगस्त की शाम को यह बढ़कर 72.510 सेंटीमीटर हो गया। पिछले पांच दिनों में चार मीटर पानी बढ़ने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गंगा किनारे छानबे ब्लाक के बबुरा, अकोढ़ी गौरा, कोन ब्लाक के हरसिगपुर, नएपुर, चील्ह, बल्लीपरवा, मझवां ब्लाक के बरैनी, कछवां, सीखड़ ब्लाक के मंगरहा, सिटी ब्लाक के खुटहा, पहाड़ी ब्लाक के नान्हूपुर, छटहां, नराययनपुर ब्लाक के चुनार आदि दो दर्जन से अधिक गांव में रहने वाले ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है।