Headlines
Loading...
चन्दौली : न्यायालय बनाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया NH-2 जाम

चन्दौली : न्यायालय बनाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया NH-2 जाम

चन्दौली: न्यायालय की मांग को लेकर एक बार फिर अधिवक्ता लामबंद हैं. गुरुवार को आक्रोशित अधिवक्ताओं ने नेशलन हाइवे 2 पर चक्का जाम कर दिया. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के बयान पर भी विरोध जताया. इसके पहले भी अधिवक्ता जिला प्रशासन को सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दे चुके हैं.

अधिवक्ताओं का आरोप है कि न्यायालय के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा बस आश्वासन दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नए जिलाधिकारी को आए भी लगभग एक वर्ष हो चुके हैं. इसके बाद भी न्यायालय निर्माण की तरफ उनका ध्यान नहीं है. अधिवक्ताओं द्वारा चक्का जाम की बात सुनकर मौके पर सदर एसडीएम पहुंच गए. एसडीएम के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने चक्का जाम समाप्त किया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक चक्का जाम रहा, जिसके कारण लंबे सफर के राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.गौरतलब है की चंदौली में जिला निर्धारण के बाद से ही न्यायालय भवन नहीं बना है. आरोप है की प्रशासनिक लापरवाही के चलते चंदौली में न्यायालय भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है. वकीलों का कहना है कि बजट भी पास हो गया है.


 बावजूद इसके ना तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी इस मामले में गंभीरता दिखा रहा है. जानकारी के अनुसार अपनी मांगों को लेकर जिले के तमाम वकील अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. दीवानी न्यायालय भवन निर्माण एवं जिला मुख्यालय के सर्वांगीण विकास को लेकर अधिवक्ता पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं. इस दौरान जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कई बार अपनी पीड़ा बता चुके हैं.इस दौरान अधिवक्ता जनमेजय सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय के विकास व न्यायालय के अधिवक्ता हर चौकठ पर मत्था टेक चुके हैं, लेकिन जनपद न्यायालय के निर्माण के लिए अब तो कोई प्रभावी पहल नहीं की गयी. जिला प्रशासन जहां शिथिल व लापरवाह है, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं. लगातार प्रयासों के बाद अधिवक्ता अब आर-पार की लड़ाई के मूड में