Headlines
Loading...
Independence Day Celebration 2021 LIVE : ‘खिलाड़ियों ने दिल ही नहीं जीता, प्रेरणा बन गए’, लाल किले से ओलिंपिक मेडल जीतने वालों का ताली बजाकर पीएम ने किया स्वागत

Independence Day Celebration 2021 LIVE : ‘खिलाड़ियों ने दिल ही नहीं जीता, प्रेरणा बन गए’, लाल किले से ओलिंपिक मेडल जीतने वालों का ताली बजाकर पीएम ने किया स्वागत

नई दिल्ली । भारत आज अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आज के दिन ही भारत को अंग्रेजी शासन से आजादी मिली थी. पीएम मोदी आज लगातार आठवीं बार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम ने कहा, “भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश इन सबका ऋणी है.” उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे डॉक्टर, हमारे नर्सेस, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं.

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ओलिंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियां का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने लाल किले से ताली बजाकर ओलिंपिक में मेडल जीतने वालों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक के खिलाड़ियों ने सिर्फ मेडल ही नहीं जीता देश का दिल भी जीता.