Astrology
धर्म: आज नाग पंचमी पर अपनों को खास अंदाज में भेजें ये खूबसूरत संदेश।
धर्म। प्रत्येक वर्ष श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मानाने का विधान है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी पर 12 नागों की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हमारे देवताओं के बीच नागों का हमेशा से अहम स्थान रहा है।उदाहरण के लिये आप देख सकते है कि- विष्णु जी शेष नाग की शैय्या पर सोते हैं और भगवान शंकर अपने गले में नागों को यज्ञोपवीत के रूप में रखते हैं।
भगवद्गीता में भगवान कृष्ण ने अपने को सर्पों में वासुकि और नागों में अनन्त कहा है। दक्षिण भारत में नाग पंचमी के दिन लकड़ी की चौकी पर लाल चन्दन से सर्प बनाये जाते हैं या मिट्टी के पीले या काले रंगों के सांपों की प्रतिमाएं बनायी या खरीदी जाती हैं और उनकी दूध से पूजा की जाती है । नाग पंचमी की तिथि पर जो भक्त नाग देवता तथा भगवान शिव की पूजा-आराधना श्रद्धापूर्वक करता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस वर्ष नाग पंचमी 13 अगस्त के दिन पड़ रही है। नाग पंचमी के शुभ अवसर पर आप अपने परिजनों को यह खास संदेश भेज सकते हैं।
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई, उन नाग देवता को है मेरा वंदन, करो भक्तों नाग देवता की पूजा दिल से, होंगे भोले बाबा बहुत खुश, नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप, देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप, नाग देवता करे आपकी रक्षा, पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा, हो आपके घर में धन की बरसात, ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात, सावन का आया भक्तों महीना है, नाग पंचमी का त्योहार है, जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम, उसका होता हमेशा बेड़ापार है, गले में शिव शंभू के विराजे नाग, अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को, ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग, इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम!