UP news
सिद्धार्थनगर : मरीजों को बेहतर सुविधा देने पर बढ़या पीएचसी-वेलनेस सेंटर को मिला कायाकल्प योजना का प्रथम पुरस्कार
सिद्धार्थनगर । मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाले सिद्धार्थनगर जिले के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को कायाकल्प अवार्ड मिला है। प्रदेशभर के 295 स्वास्थ्य केंद्रों की जारी रैंकिंग में खुनियांव ब्लाक के बढ़या पीएचसी को जिले में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। इसे दो लाख व तीन स्वास्थ्य केंद्रों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 50- 50 हजार रुपये मिले हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पीएचसी-यूपीएचसी) का क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत स्कोरिंग कराई, इसमें तीन कटेगरी इंटरर्नल, पीयर व एक्सटर्नल असेसमेंट के आधार पर चार स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्रों ने मरीजों को दिए जाने वाली सुविधाओं, व्यवस्था व प्रबंधन के गैप को कम समय में दूर कर कायाकल्प अवार्ड में स्थान हासिल किया है। रैंकिंग में खुनियांव ब्लाक के बढ़या पीएचसी- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने 79.55 फीसद स्कोर प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। बर्डपुर के ककरहवा 76.45 फीसद, बनकटवा 75.90 व इटवा के झकहिया को 75.00 फीसद अंक प्राप्त हुए। तीनों को सांत्वना पुरस्कार मिला है। जिला क्वालिटी बीमा सलाहकार प्रमोद कुमार संत ने बताया कि चार पीएचसी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का कायाकल्प अवार्ड में चयन जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है।