Headlines
Loading...
सोनभद्र : तीन साल पूर्व मिला बिजली का कनेक्शन, अभी तक नहीं आई बिजली

सोनभद्र : तीन साल पूर्व मिला बिजली का कनेक्शन, अभी तक नहीं आई बिजली

सोनभद्र । जिले में सौभाग्य योजना के नाम पर ग्रामीणों को खुब छला गया है। सरकार के प्रयासों को अधिकारियों की तरफ से पलीता भी लगाया जा रहा है। इसके चलते योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच जा रही है। चतरा ब्लाक के सिलथम गांव के खड़िया टोला में सौभाग्य योजना से तीन वर्ष पूर्व 50 घरों को कनेक्शन तो दे दिया गया, लेकिन अभी तक उनके घरों में बिजली नहीं पहुंची। इसके चलते ग्रामीणों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ रही है। विभाग के उदासीनता का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।

सरकार की तरफ से हर घर को रोशन करने के लिए सौभाग्य योजना की सौगात दी गई थी, लेकिन योजनाओं का क्रियान्वयन सही से नहीं होने से खड़िया टोले के करीब चार सौ से अधिक आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। जनपद का चतरा व नगवां ब्लाक अति पिछड़े की श्रेणी में आता है। चतरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिलथम के खड़िया टोला के लगभग चार दर्जन से ऊपर ग्रामीण लगभग तीन वर्ष पूर्व विद्युत कनेक्शन लिए जाने के बावजूद अंधेरे में रहने को विवश है। ग्रामीण ओम प्रकाश, रामचंद्र, अंबिका प्रसाद, शहंशाह, गुलाब, बबलू, उमाकांत, रविंद्र, मनोज, मान कुमारी, ननकी ने बताया कि आधार कार्ड को लेकर विद्युत विभाग द्वारा गांव में ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन दिया गया।

गांव में कनेक्शन करने के पूर्व विद्युत विभाग द्वारा सर्वे आदि कर सिलथम गांव से खड़िया टोला में विद्युत आपूर्ति करने के लिए 25 केवीए का तीन ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया। लेकिन 16 केवीए का दो ट्रांसफार्मर, तार व पोल लगाया गया। ग्रामीणों को कनेक्शन भी दिया गया, लेकिन लगभग 50 से अधिक घरों में विद्युत करंट नहीं दौड़ा। ग्रामीणों की तरफ से इसकी आनलाइन शिकायत भी मुख्यमंत्री से की गई। इसके अलावा अधिकारियों को भी अवगत कराया। इसके बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। यहां तक कि विभाग की तरफ से बिना घरों में करंट दौड़े ही टोला के कई कनेक्शन धारियों के यहां बिल भी भेज दिया।