Headlines
Loading...
सोनभद्र : सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाना चाहता था लेकिन शूटर्स ने पति को ही मार डाला, जानें क्यों

सोनभद्र : सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाना चाहता था लेकिन शूटर्स ने पति को ही मार डाला, जानें क्यों

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में 14 अगस्त को सड़क किनारे युवक की गोली मारकर हत्या की गयी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए सुपारी चार शूटर्स को दी थी. सौदा तय होने के बाद इसकी शूटर्स से किसी बात पर कहासुनी हुई और नाराज शूटर्स ने उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया. घटना के बाद सभी शूटर मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को तीन शूटर गिरफ्तार कर लिए जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुरेंद्र पांडे का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और वह पिछले 10 वर्षों से अलग रह रही थी. वह अपनी पत्नी की हत्या करवाना चाहता था. पत्नी की हत्या के लइिए उसने कुछ बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. उसने बदमाशों को दो लाख रुपये का चेक दिखाया था और कहा था कि उसके खाते में पैसे हैं लेकिन खाते में पैसे नहीं थे.

सुरेंद्र पांडे ने दो महीने पहले चंदन तिवारी नाम के युवक के माध्यम से दो शूटर्स का इंतजाम किया था लेकिन पैसे के चक्कर में उसका बदमाशों से विवाद हो गया और शूटर्स ने उसको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बदमाशों ने पुलिस को बताया कि जब उन्हें लगा कि मृतक की पत्नी की हत्या करने में ज्यादा खतरा है और इस बात की भी गारंटी नहीं है कि हत्या के बाद उन्हें पैसे मिलेंगे या नहीं तो उन्होंने सुरेंद्र पांडे की ही गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, सुरेंद्र पांडे की बाइक, मोबाइल फोन आदि बरामद कर लिया.