UP news
वाराणसी : प्रधान पुत्र की दारोगा ने की पिटाई, पीड़ित ने SP से न्याय की लगाई गुहार
वाराणसीः जिले के चोलापुर थाने पर तैनात दारोगा हर्ष भदौरिया ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की. जिसके वजह से अब उसे चलने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ रहा है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.
गुरवट के प्रधान ने गुरुवार को कोइराजपुर स्थित काशी कृषक इंटर कालेज में स्थित एसपी कार्यालय में पहुंचकर चोलापुर थाने के एक दारोगा के खिलाफ बेटे को मारने के संबंध में शिकायत की है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक चोलापुर थाना क्षेत्र के गुरवट गांव निवासी ग्राम प्रधान ओमप्रकाश प्रजापति अपने बेटे रामचंद्र प्रजापति को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे. उनके बेटे ने आरोप लगाया कि गांव की ही एक नाबालिग किशोरी भगाने के मामले में उसे मंगलवार को गोसाईपुर चौकी पर बुलाया गया था. वह चौकी पर था, उसी समय चोलापुर थाने के दारोगा हर्ष भदौरिया वहां पहुंचे और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसे मारने पिटने लगे. उसने ये भी आरोप लगाया कि दारोगा ने गोली मारने की धमकी भी दिया है. इस मामले में बुधवार को नाबालिग किशोरी चौबेपुर थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी अपने प्रेमी के साथ भैठौली दुर्गा मंदिर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने शादी किया. जबकि ग्राम प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश के चलते नाबालिग किशोरी के पिता ने प्रधान पुत्र पर आरोप लगाए थे. इस मामले में हर्ष भदौरिया द्वारा रामचंद्र को इस कदर मारा पीटा गया कि वह चलने लायक भी नहीं रह गया. उसके पैर के पंजे में बुरी तरह डंडे से मारा गया था.
इतना ही नहीं पिटाई से उसके जांघ और बाए हाथ में भी चोट लगा है. चोलापुर सीएचसी पर प्राथमिक उपचार और मेडिकल कराने के बाद पीड़ित युवक गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.