Headlines
Loading...
आज और कल दोनों दिन हल षष्ठी व्रत, जानें कब लग रही है षष्ठी तिथि, पढ़ें आज का पंचांग

आज और कल दोनों दिन हल षष्ठी व्रत, जानें कब लग रही है षष्ठी तिथि, पढ़ें आज का पंचांग


ऐस्ट्रो डेस्क । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से दो दिन पहले भादो मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को कृत्रिम सगरी बनाकर गौरी और गणेश की स्थापना कर हल षष्ठी व्रत करती हैं। कहते हैं कि इस दिन छठी माता की पूजा-अर्चना कर संतान की लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना की जाती है। आज कपिला षष्ठी भी है। सूर्य दक्षिणायन, सूर्य उत्तर गोल। आज सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक राहुकाल रहेगा। 

भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्थी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), श्रावण। आज पंचमी तिथि शाम 06 बजकर 49 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि लग जाएगी। अश्विनी नक्षत्र 12 बजे तक उपरांत । चन्द्रमा दिनरात मेष राशि पर संचार करेगा।