Headlines
Loading...
Tokyo olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने 3-2 से बढ़त बनाई

Tokyo olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम ने 3-2 से बढ़त बनाई

टोक्यो ।   भारत और ग्रेट ब्रिटेन की टीमें मैदान में हैं. टॉस हो चुका है. भारतीय महिला टीम इतिहास रचने के लिए तैयार नज़र आ रही है. रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम के पास ओलंपिक में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.

भारत ने बनाई बढ़तमहिला हॉकी में भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच कांस्य पदक के लिए हो रहे मुकाबले में भारत ने 3-2 से बढ़त बनाई । वहीं दूसरे क्वार्टर का अंत होते होते भारत शानदार वापसी करने में कामयाब रहा है. भारत ने मैच को 2-2 से बराबरी पर ला दिया है. गुरजीत कौर ने भारत के लिए दूसरा गोल किया है. गुरजीत कौर ने एक बार फिर से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला है. यह भारत के लिए बहुत ही बेहतरीन वापसी है. अब भारतीय टीम अटैक कर रही है.गुरजीत कौर ने किया पहला गोलभारत ने पहला गोल कर दिया है. भारत ने राहत की सांस ली है. तीसरे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला गया है. गुरजीत कौर ने भारत को मैच में वापस ला दिया है. अब भारत एक गोल के अंतर से ही पिछड़ रहा है.ब्रिटेन ने किया दूसरा गोलदूसरे क्वार्टर में भारत बुरी तरह से पिछड़ता हुआ नज़र आ रहा है. ब्रिटेन ने अब दूसरा गोल कर दिया है. ब्रिटेन के अटैक के सामने सविता पूनिया के सामने कोई मौका नहीं था. भारत के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है. ब्रिटेन अब 2-0 से आगे हो चुका है.ग्रेट ब्रिटेन ने किया पहला गोलदूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत पिछड़ गया है. ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर के पहले मिनट में ही गोल कर दिया है. ब्रिटेन 1-0 से आगे हो चुका है. भारत को मैच में जल्द ही वापसी करनी होगी