Sports
Tokyo Paralympics 2020: भाविना ने कराई भारत की ‘चांदी’, टेबल टेनिस में रचा इतिहास, देश की झोली में गिराया पहला पदक
जापान । टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारत को पहला पदक मिल गया है. ये पदक टेबल टेनिस के क्लास फोर इवेंट में उसे महिला पैडलर भाविना पटेल ने अपने शानदार खेल से दिलाया. भाविना ने इतिहास रचते हुए इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर भारत की चांदी करा दी. कमाल की बात ये है कि भाविना ने देश को मेडल अपने पहले ही पैरालिंपिक्स गेम्स में दिलाया है. भाविना को फाइनल मुकाबले में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. ये हार उन्हें वर्ल्ड नंबर वन चीन की पैडलर के हाथों मिली, जिन्होंने भाविना को किसी भी गेम में खुद पर हावी नहीं होने दिया.