Headlines
Loading...
UP: अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक

UP: अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक

लखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सोमवार को अपर मुख्य सचिव (ACS) नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव ने सोमवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली. गंभीर हालत में उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया. गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल पर कुर्सी के करीब रिवाल्वर पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि गोली अभी भी शरीर में फंसी हुई है. फिलहाल निजी सचिव विशंभर दयाल को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक छुट्टी के दिन भी ऑफिस बुलाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं.

एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विश्वंभर दयाल ने सोमवार दोपहर करीब 1:45 बजे बापू भवन स्थित अपने कार्यालय के रूम नंबर 824 में खुद को गोली मार ली है. उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल भेजा गया है.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला तो सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गई. सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा खोलकर विश्वंभर दयाल को अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल निजी सचिव विश्वंभर दयाल की हालत नाजुक बनी हुई है.