UP news
यूपी: कानपुर के रामगोपाल चौराहे पर छेड़छाड़ के आरोपी की पिटाई के बाद पीड़िता के घर तक पीएसी हुई तैनात।
कानपुर। जिले के बर्रा आठ रामगोपाल चौराहे पर बुधवार शाम हंगामा कर दूसरे पक्ष के युवक को पीटने के मामले में रात में पीएसी तैनात कर दी गई थी। वहीं, गुरुवार को बस्ती के लोगों में दहशत दिखी। अधिसंख्य दुकानें बंद रहीं। घटना को लेकर कोई कुछ बोलने तक को तैयार नहीं था। दोनों पक्षों की सुरक्षा के लिहाज से हर 50 मीटर पर पीएसी के जवान थे। पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
बता दें कि बर्रा आठ स्थित बस्ती की 14 साल की किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज होने पर भी गिरफ्तारी न होने से भड़के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विधायक पुत्र शुभम त्रिवेदी के साथ बुधवार शाम राम गोपाल चौराहे पर हंगामा किया था। पुलिस से बहस के दौरान कार्यकर्ता आरोपित के घर के पास से अफसार अहमद को पीटते हुए चौराहे लाए थे।
मारपीट और बच्ची के पिता से लिपटकर बिलखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने देर रात अफसार की तहरीर पर अजय बैंडवाला, डॉन, केशू नेता, रमेश सहित 15 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी की धारा में एफआईआर दर्ज की थी। इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि दोनों मुकदमों के आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। उसी आधार पर पहचान की जा रही है। सुरक्षा के लिए लिहाज से पीएसी और रोस्टर में थाना पुलिस भी तैनात की गई है।
वहीं रामगोपाल चौराहे से बर्रा आठ कच्ची बस्ती तक रौनक रहने वाली सड़क पर गुरुवार सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। मामले पर कोई कुछ बोलने तक को तैयार नहीं था, लेकिन कुछ दुकानों पर लोग बैठकर आपस में ही चर्चा कर रहे थे, कि बुधवार को जिस तरह से घटना हुई। उससे कहीं लोग फिर न भड़क जाएं। देर रात हुए मुकदमे को लेकर भी दिनभर चर्चा चलती रही।