Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में बाढ़ के कारण विद्यापीठ और यूपी कॉलेज की सभी परीक्षाएं स्थगित

यूपी: वाराणसी में बाढ़ के कारण विद्यापीठ और यूपी कॉलेज की सभी परीक्षाएं स्थगित

                               विनीत जयसवाल रिपोर्टर।

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने गंगा और सहयोगी नदियों में बाढ़ के कारण मंगलवार से अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सिर्फ एमबीबीएस की परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी। स्थगित परीक्षाओं के आयोजन की सूचना बाद में दी जाएगी। वहीं यूपी कॉलेज की भी परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं।
बाढ़ के कारण मिर्जापुर समेत अन्य जनपदों के कई कॉलेज प्रभावित हुए हैं। सैकड़ों विद्यार्थी भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हैं। ऐसे में कॉलेजों ने विद्यापीठ प्रशासन से परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि पीईटी-2021 की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए भी परीक्षाओं का कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया है। इस संबंध में सूचना जल्द जारी की जाएगी।