Headlines
यूपी: सीतापुर में घर आए पड़ोसी के हाथ में लौंग देख हुई बहस, जादू टोने के नाम पर हुई मारपीट में एक की मौत। .

यूपी: सीतापुर में घर आए पड़ोसी के हाथ में लौंग देख हुई बहस, जादू टोने के नाम पर हुई मारपीट में एक की मौत। .


सीतापुर। खैराबाद क्षेत्र के गोरिया खुर्द गांव में मंगलवार रात 10 बजे के दौरान मामूली कहासुनी में कुछ लोगों ने युवक पिटाई कर दी। कुछ देर बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि आसाराम प्रजापति के परिवार में पिछले 10-12 दिन से लोग बीमार चल रहे हैं। आरोप है कि रात में रंजीत प्रजापति आसाराम के घर गया था। आसाराम ने रंजीत के हाथ में कुछ लौंग देख लीं। 

जिस पर आसाराम ने रंजीत पर टोटका करने का आरोप लगाया और दोनों में गाली गलौज भी हुआ। आरोपित रंजीत मौके से अपने घर लौट गया। फिर कुछ देर बाद रंजीत व उसके भाई-भतीजे आसाराम के घर के बाहर आकर ललकारा और जब आसाराम घर के बाहर आया तो उन लोगों ने उसकी लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इस मारपीट में आसाराम के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आईं।

बता दें कि घटना की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष अंबर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे थे, तब तक घायल आसाराम की मौत हो चुकी थी। आरोपित रंजीत व उसके अन्य साथी फरार हो गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।

घटनास्थल के पास मौजूद पड़ोसियों के मुताबिक, आसाराम को राम भरोसे प्रजापति के बेटे रंजीत, पप्पू, जगत और जगत के बेटे शुभम व संदीप ने मारा है। इन्हीं आरोपितों के विरुद्ध पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आसाराम अपने दो भाइयों में बड़ा था। वह अविवाहित था। छोटे भाई रामजीवन प्रजापति के साथ रहता था। आसाराम अभी 45 वर्ष का था।

Related Articles