Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में छावनी क्षेत्र की धंस जाएंगी बेहरीन सड़कें, बात नहीं सुने अफसर तो रक्षा मंत्रालय को कराया जाएगा अवगत। .

यूपी: वाराणसी में छावनी क्षेत्र की धंस जाएंगी बेहरीन सड़कें, बात नहीं सुने अफसर तो रक्षा मंत्रालय को कराया जाएगा अवगत। .

                                विनीत जायसवाल रिपोर्टर।

वाराणसी। बीएचयू को छोड़ दिया जाए तो शहर में कहीं हरियाली है तो वह छावनी क्षेत्र में ही है। इस प्राकृतिक माहौल को और खुशनुमा बनाती है छावनी परिषद की ओर से विकसित की गई सुविधाएं। सुबह की ताजगी लेनी हो या फिर शाम को माल कल्चर का आनंद। बस, कही और नहीं सिर्फ छावनी क्षेत्र में ही आना होगा। ऐसा होता भी है लेकिन इस इलाके की खूबसूरती पर खतरा मडराने लगा है। यहां की सड़कों के धंसने की आशंका होने लगी है। इसको लेकर छावनी परिषद ने चिंता जाहिर की है।

वहीं इसका जिम्मेदार जल संस्थान को ठहराया है। दशकों पुरानी पेयजल की जर्जर पाइपों को बदलने की मांग की है जिसकी जल संस्थान के अफसरों की ओर से अनदेखी की जा रही है। इसे देखते हुए छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने स्मृति के तौर तीसरा पत्र जारी कर जल संस्थान को कड़ा संदेश दिया है। रक्षा मंत्रालय तक मामला प्रेषित करने को लेकर चेताया भी है। 

उनका कहना है कि जर्जर पाइपों में पेयजल लीकेज से सड़कें धंस रही हैं। छावनी परिषद के तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराई गई है। करीब एक दर्जन स्थानों पर लीकेज हैं। नौ स्थानों पर बड़ी समस्या है। पेयजल पाइपों में लीकेज का परिणाम है कि जेएचवी माल के सामने की सड़क धंस रही है। ऐसे ही अन्य एरिया की सड़कों पर धंसने का खतरा मंडरा रहा है। अभिमन्यु सिंह ने पत्र में लिखा है कि छावनी क्षेत्र में पेयजल पाइपों के लीकेज मरम्मत के लिए कहा गया था।

लेकिन आपकी ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। इसकी मरम्मत के लिए रोड कटिंग चार्ज के संदर्भ में मांग पत्र पहले ही भेजा गया है। निर्धारित रोड कटिंग चार्ज आपकी ओर से अब तक कार्यालय में नहीं जमा किया गया। न ही पत्र का कोई प्रतिउत्तर दिया गया। इस कारण वर्तमान में लीकेज के कारण नव निर्मित सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।


1. होटल मदीन के सामने।
2. रायल फैमली रेस्टूरेंट के सामने।
3. आजाद पार्क के सामने।
4. गगन रेस्टोरेंट के सामने।
5. नेहरू पार्क पुलिया के पास।
6. दूर संचार मार्ग पर।

-मिंट हाउस रोड पर

-जेएचवी माल के सामने

-सेंटमेरीज स्कूल गेट के सामने