UP news
यूपी: वाराणसी में सीएम योगी ने खुलने से पूर्व स्कूलों में सफाई-सुरक्षा इंतजाम के दिए निर्देश।
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां निर्देश दिया कि खुलने के पहले माध्यमिक और जूनियर स्कूलों में विभागीय अफसर सफाई, सुरक्षा, शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। स्कूल परिसरों में कहीं घास-झंखाड़ न रहे। 16 अगस्त से माध्यमिक और एक सितंबर से कक्षा छह के स्कूल पठन-पाठन के लिए खुल रहे हैं। सीएम ने कहा कि धन आवंटित कर दिया गया है। इसलिए बरसात बाद सड़कों को गड्ढामुक्त बनाएं। कहीं सीवर ओवरफ्लो की समस्या न दिखे।
वहीं सर्किट हाउस में देर शाम जिले की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में जल निगम के मुख्य अभियंता फिर मुख्यमंत्री के निशाने पर आ गए। शाही नाले की सफाई समेत अन्य कार्यों में देरी पर सीएम ने गहरी नाराजगी जताई। हिदायत दी कि 15 अक्तूबर तक शाही नाले की सफाई की न हुई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त से शहर की सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया। वीडीए को कैंप लगाकर नक्शा संबंधी के आवेदनों के निस्तारण का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर को शहर की ट्रैफिक और कानून व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। कोरोना नियंत्रण के संबंध में कहा कि कांट्रैक्ट ट्रेसिंग जारी रखें। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही न हो। मरीज को एंबुलेंस, बेड, स्ट्रेचर आदि समय से उपलब्ध हों। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अफसरों को हिदायत दी कि वे खुद साइट विजिट करें। रिपोर्ट सीएम कार्यालय व शासन को भेजें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मानक, गुणवत्ता व समयबद्धता पर समझौता नहीं होगा। लापरवाही पर अफसर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सीएम के समक्ष परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 8817.27 करोड़ रुपये की 117 प्रमुख परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें दिसंबर तक 5219.45 करोड़ की 75 परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी। अगस्त में 102.73 करोड़ रुपये के आठ प्रोजेक्ट लोकार्पण के लिए तैयार हो जाएंगे। वहीं सितंबर में 2997.57 करोड़ की 19 परियोजनाएं, अक्तूबर में 1013.42 करोड़ की 11 और नवंबर में 536.83 करोड़ की 13 परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी।
वहीं बैठक में राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नारायण सिंह और डॉ. अवधेश सिंह, एमएलसी लक्षमण आचार्य और अशोक धवन, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी एसके भगत, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, डीएम कौशल राज शर्मा, सीडीओ अविनाश गोयल, नगर आयुक्त प्रणय सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।