Headlines
Loading...
UP: मनरेगा में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पद की भर्ती में बड़ा खेल, सर्वर चला नहीं और हो गए आवेदन

UP: मनरेगा में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पद की भर्ती में बड़ा खेल, सर्वर चला नहीं और हो गए आवेदन

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में नियुक्ति के लिए आवेदन करने में बड़ा खेल हुआ है। भर्ती का पोर्टल सर्वर की गड़बड़ी से चला ही नहीं, लेकिन एक पद के लिए पर्याप्त आवेदन हो गए। अन्य पदों के आवेदक सर्वर शुरू होने की राह ताकते रहे। गड़बड़ी मिलने पर ग्राम्य विकास विभाग ने भर्ती का विज्ञापन और प्रक्रिया निरस्त करके जांच के आदेश दिए गए हैं। अब नए सिरे से विज्ञापन जारी करके आवेदन लिया जाएगा।

यूपी ग्राम्य विकास विभाग ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिला स्तर पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक, तकनीकी सहायक व कंप्यूटर आपरेटर के 1278 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। नौ अगस्त को सुबह से दोपहर 12 बजे तक सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किए जाने थे, लेकिन सर्वर न चलने से तय समय में आवेदन नहीं हो सके। हालांकि आश्चर्यजनक तरीके से अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पद के लिए आवेदन तय संख्या में अपलोड भी हो गए।

अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के तहत चयन और तैनाती के लिए यह प्रक्रिया तर्कपूर्ण नहीं है। पोर्टल पर रिक्ति के सापेक्ष तीन गुना आवेदन होने पर बंद होना भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सभी को समान अवसर नहीं दे रहा, बल्कि न्याय के सिद्धांत के विपरीत है। उन्होंने भर्ती का विज्ञापन और उसके तहत की गई कार्यवाही को निरस्त कर दिया है।


रिक्तियों को भरने के लिए नियम बना था कि पहले आओ, पहले पाओ (फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व) के तहत खाली पदों के सापेक्ष तीन गुना आवेदन होने पर पोर्टल स्वयं बंद हो जाएगा।


अपर मुख्य सचिव ने ग्राम्य विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि नए सिरे से विज्ञापन प्रकाशित करके आवेदन लिया जाए। साथ ही लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से चयन के लिए एजेंसी का चयन करके अगली कार्यवाही की जाए। यह भी निर्देश दिया है कि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के आवेदन किस कंप्यूटर आइपी से किस-किस समय अपलोड किए गए, यह भी जांच कर स्पष्ट किया जाए।