Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में स्‍वतंत्रता दिवस पर बिखरा उल्‍लास, तिरंगे कलेवर में बाबा विश्‍वनाथ, तो वहीं दूसरी तरफ वाराणसी रेलवे स्टेशन भी।

यूपी: वाराणसी में स्‍वतंत्रता दिवस पर बिखरा उल्‍लास, तिरंगे कलेवर में बाबा विश्‍वनाथ, तो वहीं दूसरी तरफ वाराणसी रेलवे स्टेशन भी।

KESHARI NEWS24
                                विनीत जायसवाल रिपोर्टर।

वाराणसी। आजादी के 75वें वर्ष की शुरुआत रविवार को स्‍वतंत्रता दिवस समारोह से हो गई। पूर्व से ही चल रही तैयारियों को जमीन मिला तो सुबह स्‍कूलों और कार्यालयों में कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। रविवार का दिन होने के बावजूद राष्‍ट्रीय पर्व का अवसर लोगों के दिलों को झंकृत करता रहा। उल्‍लास का कोई ओर छोर इसलिए भी नहीं था क्‍योंकि अब आजादी के 75वें वर्ष में देश ने प्रवेश किया है। 

वाराणसी में पुलिस लाइन, प्रशासनिक कार्यालयों के अलावा स्‍कूलों, विश्‍वविद्यालयों में भी आयोजन की तैयारियां सुबह से ही चलती रहीं। कई जगहों पर सुबह आठ बजे ही झंडारोहण कर आजादी का जश्‍न साझा किया गया। वहीं पूर्वांचल में इस मौके पर सोनभद्र, चंदौली और मीरजापुर से पड़ोसी राज्‍यों से सटी सीमाओं पर सुरक्षा वजहों से कड़ी सतर्कता रही। 

वाराणसी में भी घाटों से लेकर रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टेशन, सारनाथ, बाबतपुर एयरपोर्ट और प्रमुख कार्यालयों पर सुरक्षा कड़ी रही। जबकि झंडारोहण के बाद आयोजनों की कड़ि‍यों और सम्‍मान समारोह ने आजादी के पर्व पर चार चांद लगा दिए।

वहीं पूरा देश स्‍वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है तो दूसरी ओर काशी में भगवान भोलेनाथ भी आजादी के 75 वें वर्ष के रंग में रंगे नजर आए। दरअसल बाबा दरबार में सावन माह भर अलग अलग प्रकार की झांकी में काशी विश्‍वनाथ दरबार को सजाया जाता रहा है। 15 अगस्‍त के दिन इस बार स्‍वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष का उल्‍लास बाबा दरबार के आंगन में भी उतर आया और बाबा विश्‍वनाथ की झांकी को अनूठे तिरंगे में फूल पत्तियों से सजाया गया तो बाबा दरबार भी हर हर महादेव के उद्घोष के साथ भारत माता की जय के नारों संग गूंज उठा। 

शनिवार की देर रात शयन आरती के बाद बाबा शयन के लिए चले गए और इसके बाद बाबा दरबार में सुबह मंगला आरती की तैयारी शुरू की गई तो बाबा का श्रृंगार तिरंगे में करने की तैयारी शुरू की गई। सुबह मंगला आरती के लिए बाबा दरबार खुला तो पूजा के दौरान झांकी सजी और हर हर महादेव के साथ बाबा दरबार का कोना कोना गूंज उठा।

बता दें कि हिंदी फिल्म जगत के मशहूर निर्माता-निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक शनिवार को काशी में थे। उन्होंने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन किया। मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र ने विधि विधान से उनको दर्शन पूजन कराया। इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ तस्‍वीरें भी खिंचाईं। बाबा दरबार में पूजन -अर्चन करने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी तस्वीरें साझा की। लिखा कि हर हर महादेव अद्भुत काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव जी के अदभुत दर्शन करके ह्रदय प्रसन्न हो गया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आध्यात्मिक नगरी को पावन रूप दे दिया है। समस्त भारतवासियों पर महादेव जी का आशीर्वाद बना रहे। 75 वें आजादी दिवस पर भारतवर्ष के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रविवार को काफी संख्या में थर्ड जेंडर ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ मनाई। यह पहला मौका था शहर के लिए जब समाज से अलग थलग समुदाय यानि थर्ड जेंडर के लिए भी कुछ करने का प्रयास किया गया है। मौका था आजादी के पर्व को सेलिब्रेट करने का। इस दौरान थर्ड जेंडर के लोगों के साथ शहर के गणमान्‍य लोगों ने भी आजादी पर्व को मनाया और 75वें वर्ष के आयोजन को लोगों के साथ मिल जुलकर एक साथ साझा मंच पर शामिल हुए। 

कार्यक्रम की संयोजक नीलू मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि अधिक से अधिक थर्ड जेंडर के लोग मतदाता बने। ताकि भारत के विकास में उनकी भी सक्रिय भागीदारी हो। जल्द ही वह अभियान चला कर पता करेंगी की वाराणसी जनपद में कितने थर्ड जेंडर के 18 वर्ष से ऊपर के लोग निवास करते हैं। समाज के मुख्य धारा में उनका आना जरूरी है। थर्ड जेंडर सलमान ने कहा कि हमारे समुदाय के लोग अब शिक्षा की और अग्रसर हो रहे हैं। आज थर्ड जेंडर के लोगों को सरकारी नौकरी भी मिल रही है। लेकिन, अभी भी इस समुदाय के लिए सरकार को और कदम उठाना चाहिए।