Headlines
Loading...
यूपी: कानपुर गांवों में शिक्षा व स्वास्थ्य की अलख जगाएगा कानपुर का छत्रपति शाहू जी विश्वविद्यालय।

यूपी: कानपुर गांवों में शिक्षा व स्वास्थ्य की अलख जगाएगा कानपुर का छत्रपति शाहू जी विश्वविद्यालय।


कानपुर। छत्रपति शाहू जी विश्विद्यालय ने आसापास के गांवो में लोगों को शिक्षा व स्वास्थ के प्रति जागरूक करने का बीढ़ा उठाया है। इसके लिए गांवों को गोद लेकर वहां एक टाइम चैरिटी बैंक बनाया जाएगा, जहां विवि के प्रोफ़ेसर व छात्र अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकाल कर जाएंगे और गांव को लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य की महत्तपूर्ण बातों से रूबरू कराएंगे।

दीनदयाल शोध केंद्र के माध्यम से यह कार्य किएं जाएंगे। शोध केंद्र सबसे पहले पाँच गावों को गोद लेगा। यह फ़ैसला छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय सीएसजेएमयू के दीनदयाल शोध केंद्र में मंगलवार देर शाम हुई बैठक में लिया गया बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, डीन, निदेशक ने कई और सुझाव दिए। बैठक की अध्यक्षता दीनदयाल शोध केंद्र केंद्र के निदेशक डॉ.अरुण कुमार सिंह ने की।

बैठक में यह भी तय किया गया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को भी लोगों तक पहुँचाया जाएगा। इस दौरान अंग्रेजी विभाग के हेड प्रो. संजय स्वर्णकार, अर्मापुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा ने पं. दीनदयाल के विचारों को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया। वहीं, डॉ. संदीप सिंह ने पांच गांव गोद लेकर उन्हें विकसित करने की बात कही और इसके अलावा डॉ. विवेक सचान ने स्वयंसेवी सहायता समूहों विकसित करने पर जोर दिया। जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। डॉ. विशाल सक्सेना ने टाइम चैरिटी बैंक की स्थापना करने व गूगल फॉर्म के जरिये लोगों की परेशानी जानने की सलाह दी। निदेशक डॉ. सिंह ने गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य को ढाँचे को मज़बूत करने पर जोर देते हुए प्रधान व ब्लॉक प्रमुख को प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया।