UP news
यूपी : सीएम योगी का ऐलान- मथुरा में मांस की बिक्री पर लगेगी रोक, शराब बेचने पर भी होगी पाबंदी
मथुरा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने मथुरा (Mathura) में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित लोगों का व्यवस्थित पुनर्वास किया जाएगा. इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे. इससे प्रभावित लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं. द्वापर युग का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादन और दूध की बिक्री के क्षेत्र में लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने कहा,पिछले एक सप्ताह पूर्व मथुरा में भी कुछ बच्चों के डेंगू की चपेट में आने की जानकारी मिली थी. तब, छह-सात बच्चे इसकी चपेट में आकर असमय काल-कवलित हो गए थे. फिरोजाबाद में भी मथुरा के समान ही अनेक बच्चे डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से असमय ही काल के हाथों जान गवां बैठे. उन सभी परिवारों के साथ हमारी पूरी संवेदना है.
उन्होंने कहा, यह अत्यंत दुखद है. लेकिन बीमारी में लापरवाही हमेशा खतरनाक होती है. इसलिए सावधानी और सतर्कता के साथ हम बचाव के सभी उपाय करें, तो महामारी हमारा बाल भी बांका नहीं कर पाएगी. यह धरती तो भगवान की लीला की धरती है. उस समय दृश्य शत्रु थे. भगवान ने उससे मुकाबला किया था. हमें राह दिखाई थी. आज अदृश्य शत्रु के कोरोना रूप में आया है. पूरा विश्वास है कि भगवान हमारी रक्षा करेंगे. इसी आस्था के साथ कोरोना गाइडलाइन जो बनाई गई है, उसका पालन करें.