
UP news
यूपी: मिर्जापुर में विंढमफाल के जंगल से बरामद हुआ लापता युवक का शव, आशनाई में हुई थी हत्या।
मिर्जापुर। देहात कोतवाली पुलिस ने लापता चल रहे भिस्कुरी गांव निवासी अशोक कुमार 38 वर्षीय का शव विंढमफाल के बहुती गांव से रविवार की दोपहर बरामद कर लिया। परिवार के लोगों ने गांव के ही दो लोगोें पर अशोक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। हालांकि आशनाई में युवक की गला दबाकर हत्या होने की आशंका जताई जा रही है।
पक़ड़े गए आरोपित की पत्नी से ही मृतक का अवैध संबंध होना बताया रहा है। एएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ की। भिस्कुरी गांव निवासी अशोक कुमार दो अगस्त को घर से बाइक लेकर बरकछा जाने के लिए निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने सोचा कि किसी दोस्त या रिश्तेदार के यहां गए होंगे आ जाएंगे। दूसरे दिन भी नहीं आए तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। न मिलने पर चार अगस्त को देहात कोतवाली में उनके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस युवक की तलाश कर रही थी कि पांच अगस्त की शाम उनकी जली हुई बाइक पटेहरा चौकी क्षेत्र के जंगल में मिली थी। साथ ही बाइक के पास उनका जला हुआ गमछा भी मिला। जानकारी होने पर पटेहरा पुलिस ने बाइक व गमछा बरामद कर बरकछा चौकी की पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने परिवार के लोगों को बुलाकर बाइक की पहचान कराई तो परिजनों ने कहा कि यह अशोक की बाइक है। बाइक की हालत देखकर उसकी हत्या होने की आशंका जताई।
परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर उसकी हत्या किए जाने की बात कही। पुलिस ने तत्काल एक आरोपित को उठाकर पूछताछ करना शुरू कर दिया। इसी बीच पता चला कि बहुती में एक युवक का शव पत्थर के नीचे दबाकर रखा गया है।
बता दें कि संजय कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ने बताया कि पुलिस बहुती जंगल में पहुंची और शव को क्षतविक्षत हालत में बरामद कर लिया। उसकी हत्या किए जाने की आशंका में कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।