Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में कैंट स्‍टेशन के सामने पेट्रोलपंप पर फटा डीजल चैंबर वॉल्व, गैस से झुलस गया युवक।

यूपी: वाराणसी में कैंट स्‍टेशन के सामने पेट्रोलपंप पर फटा डीजल चैंबर वॉल्व, गैस से झुलस गया युवक।


वाराणसी। कैंट स्टेशन के सामने स्थित पेट्रोलपंप पर सोमवार को सुबह 11 बजे डीजल चैंबर का वॉल्व फटने से अफरातफरी मच गई। इसकी चपेट में आने से एक टैंकर का खलासी झुलस गया। कर्मचारियों की सहायता से उसे मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि, हालात बिगड़ने से पहले ही उसपर काबू पा लिया गया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित भारत पेट्रोलियम के मुसाराम शाह पेट्रोलपंप पर सुबह 11 बजे टैंकर से डीजल अनलोड करने की तैयारी चल रही थी। डीजल अनलोड करने से पहले टैंकर खलासी बिहार निवासी सुनील 34 वर्षीय चैंबर में डिप चेक करने गया। डीजल चैंबर का ढक्कन हटाते ही उसमें धमाका हुआ। गैस का अत्यधिक दबाव बढ़ने से चैंबर में लगा वॉल्व फट गया। इस दौरान अचानक गर्म गैस की तपिश से खलासी सुनील झुलस गया।

बता दें कि मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग लगने की संभावना को नाकाम कर दिया। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दी गई। सुनिल को फौरन मंडलीय अस्पताल भेजा गया। पेट्रोलपंप प्रबंधक मालवीय विनीत ने बताया कि डीजल चैंबर का वॉल्व फटने से हादसा हुआ है। हालांकि, समय रहते बचाव कार्य किया गया। इसकी वजह से कोई बड़ी अनहोनी या क्षति नहीं पहुंची है। जबकि इस आशय की सूचना संबंधित अधिका‍रियों को भी दे दी गई है।