
UP news
यूपी : बस्ती में मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल
बस्ती । जिले में कोतवाली पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टीम ने साेमवार तड़के तीन बजे कोतवाली क्षेत्र के खोराखार गांव के पास हुई मुठभेड़ में नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। वहीं बदमाश की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गौतम गांव निवासी शातिर संतोष के पास से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उसके खिलाफ नगर और कोतवाली में कुल 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकांत मिश्र ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए थाना क्षेत्र में तीन टीमें लगाई थीं। एक टीम हर्दिया चौराहे पर दूसरी टीम पटेल चौक के पास और तीसरी टीम बड़ेवन चौराहे पर आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही थी। चाैकी प्रभारी सर्वेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बड़ेबन चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति बाइक द्वारा कटरा की तरफ से तेजी से आता दिखाई पड़ा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया गया, मगर वह तेजी से बांसी रोड की तरफ भागने लगा।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकांत मिश्र ने इसकी सूचना आसपास के थानों, गामा मोबाइल एवं चीता को इसकी सूचना दी। इसके साथ ही वह खुद बदमाश का पीछा करने लगे। हर्दिया चौराहे पर एसआइ जनार्दन प्रसाद ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश तेजी से हर्दिया चौराहे से पटेल चौक की तरफ जाने वाले रोड पर मुड़ गया। पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाश को खोराखार गांव के पास घेर लिया। बचने के लिए बदमाश ने तमंचे से पुलिस टीम पर गोली चला दी। सिपाही नीरज पासवान के बांये हाथ में गोली रगड़ते हुए निकल गई । पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में बदमाश संतोष के दाहिने पैर के नीचे गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।