UP news
यूपी: चंदौली में डायरिया से जूझ रहे बच्चों में बांट दी एक्सपायर डेट की दवा, ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की।
चंदौली। शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने शुक्रवार को लापरवाही की हद ही कर दी। डायरिया से जूझ रहे मनकपड़ा गांव के बच्चों में एक्सपायर डेट की दवा बांट दी। ग्रामीणों की जानकारी हुई तो खलबली मच गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी गांव पहुंच गए और बांटी गई दवा वापस ली।
वहीं मनकपड़ा गांव में तीन दिन पूर्व डायरिया फैल गया। गांव के बच्चे एक-एक कर उल्टी दस्त से बीमार होने लगे। ग्रामीण बच्चों को लेकर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होने लगे, लेकिन डायरिया का स्वरूप बढ़ता ही जा रहा था।
वहीं सूचना पर शुक्रवार को शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम गांव पहुंच गई और एक-एक ग्रामीणों में ओआरएस पैकेट व मेट्रोजिल की दो सौ एमजी की टेबलेट व अन्य दवा बांटकर लौट आई। गांव के धीरेंद्र की नजर गोली के रेपर पर पड़ी तो वह अप्रैल-21 में ही एक्सपायर थी। बाबूलाल ने रेपर चेक किया कि उनके बच्चों को मिली दवा जून 21 में एक्सपायर हो गई थी।
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर दोबारा चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंची और पीड़ित परिवारों से दवा वापस ले ली गई। विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। द्वारिका, श्यामू, राजवंश, बाबुलाल, रामाश्रय, आरोप लगाया कि स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायर दवा को नष्ट न करके उन्हें गरीबों में बांटकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लापरवाही कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
शहाबगंज पीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर हीरालाल सिंह ने कहा फार्मासिस्ट राघवेंद्र की की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि सभी से दवा वापस ले ली गई है। गांव में चिकित्सकों की टीम दोबारा पीड़ित परिवार के बीच जाकर बच्चों की जांच करेगी। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लगातार लोग इन दिनों बीमार हो रहे है। अस्पतालों में काफी भीड भी हो रही है और दवा की कमी भी देखने को मिल रही है।