Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की पहली पारी शुरू, कोविड प्रोटोकाल में पहुंचे परीक्षार्थी। .

यूपी: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की पहली पारी शुरू, कोविड प्रोटोकाल में पहुंचे परीक्षार्थी। .


लखनऊ। विश्वविद्यालय में शनिवार से को पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई। कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार गेट नंबर दो और चार पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, मास्क देखकर उन्हें अंदर जाने दिया गया। दो पालियों की प्रवेश परीक्षा में करीब दो हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनके लिए परिसर में दो केंद्र बनाए गए हैं।

वहीं लविवि एवं सम्बद्ध कालेजों को मिलाकर 439 रेगुलर सीटों पर पीएचडी दाखिले होने हैं। इसके लिए करीब 4,325 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई हैं। पहले दिन यानी शनिवार को सुबह 11 से 12.30 बजे पहली पाली की परीक्षा है। इसके लिए परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से पहले ही परिसर के गेट पर पहुंच गए। यहां प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों और कर्मचारियों ने उनका प्रवेश पत्र देखा। फोटो मिलान कर मास्क के साथ उन्हें अंदर जाने दिया गया। सुबह की पाली में परीक्षा डा. केके सक्सेना ब्लॉक न्यू कामर्स ब्लॉक में हो रही है। वहीं, दोपहर की पाली में पीजी ब्लॉक केंद्र बनाया गया है।

वहीं प्रवेश परीक्षा में बैग लाने के लिए सख्त मना किया गया था। फिर भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी बैग लेकर पहुंचे। लिहाजा, गेट के पास चेकिंग कर उनके बैग कमरे के बाहर रखवा दिए गए। चीफ प्राक्टर प्रो. दिनेश कुमार का कहना है कि जो परीक्षार्थी बैक लाए थे उसे कमरे के बाहर रखवा दिया गया। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 70 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। जिसमें 35 प्रश्न संबंधित विषय से और 35 प्रश्न रिसर्च मेथोडोलोजी के शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक तय होगा। प्रवेश परीक्षा का समय 90 मिनट का है।


1. परीक्षा का स्थान : डा. केके सक्सेना ब्लॉक न्यू कामर्स सुबह की पाली में : 11 से 12.30 बजे तक कामर्स, पालिटिकल साइंस, फिलोसफी।

2. दोपहर की पाली में : तीन से शाम 4.30 बजे : लॉ, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जियोलाजी, वेस्टर्न हिस्ट्री, एनसिएंट इंडियन हिस्ट्री, ओरियंटल संस्कृत, फ्रेंच, लिंग्विस्टिक। 

3.परीक्षा का स्थान : पीजी ब्लॉक (लखनऊ विश्वविद्यालय) सुबह 11 से 12.30 बजे तक : बाटनी, सायकोलाजी, सोशल वर्क। दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे : सोशियोलाजी।