UP news
यूपी: मऊ जिला के मधुबन में कार खाई में गिरने से छत्तीसगढ़ के एक परिवार के पांच सदस्यों की हुई मौत।
मऊ। छत्तीसगढ़ से जिले के मधुबन आ रहे लोगों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में चार बच्चों सहित एक महिला की मौत हो गई। घायल दो की हालत गंभीर है। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मऊ के मधुबन नगर पंचायत के दुबारी मोड़ निवासी प्रेम मोदनवाल के घर छत्तीसगढ़ से आ रहे रिश्तेदारों की कार शनिवार देर रात अनियंत्रित होकर बेलौली सोनबरसा के समीप भरे गड्ढे में पलट गई।
इसमें सवार एक महिला समेत पांच लोगों की हादसे के दौरान मौत हो गई। रात का समय होने से राहत और बचाव कार्य भी नहीं हो सका। रात में ही सूचना मिलने के बाद पुलिस की सक्रियता शुरू हुई लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी लोगों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने देर रात में ही कोशिश कर लोगों के शव को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को सूचना दी। सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों के रिश्तेदार और अन्य लोग मौजूद रहे।
कार में सवार महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ममता 35 वर्षीय पत्नी महेश कुमार, शशि 13 वर्षीय पुत्री महेश कुमार, मयंक 6 वर्षीय पुत्र महेश कुमार, माही 4 वर्षीय पुत्री महेश कुमार और दिव्यांश 8 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार शामिल है। हादसे में प्रभावित परिवार के सभी लोग गोरखपुर में चौरीचौरा के फुलवरिया के रहने वाले हैंं और कारोबार छत्तीसगढ़ में है। जानकारी होने के बाद इस हृदय विदारक घटना को सुन सभी लोग स्तब्ध रह गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।