UP news
यूपी : वाराणसी में बाढ़ से बिगड़े हालात, जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी व उसके आसपास के जिलों में लगातार बाढ़ की तस्वीर भयावह होती जा रही है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी दौरे पर हैं. काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में दी जा रही व्यवस्थाओं को भी परख रहे हैं.
वाराणसी समेत पूर्वांचल के चंदौली, मीर्जापुर, भदोही, बलिया, गाजीपुर और बलिया में गंगा में आई बाढ़ का कहर जारी है. सभी जगह गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. गंगा में आई बाढ़ का पानी शहरी इलाकों के साथ ही गांवों में भरने से जनजीवन प्रभावित है.
वाराणसी में बाढ़ के कारण रिहायशी इलाकों में पानी भरने लगा है, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. वाराणसी समेत पूर्वांचल के तमाम जिलों में बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है तो सैंकड़ों एकड़ में लगीं फसलें जलमग्न हो गई हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ के जवान राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हैं. बीते दिनों बाढ़ की स्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी प्रशासन के अफसरों से बात की है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दिनों गंगा खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. वर्तमान वाटर लेवल कि यदि बात की जाए तो गंगा का वर्तमान जलस्तर 72.15 मीटर से ऊपर बह रहा है, जबकि खतरे के निशान 71.26 मीटर है. गंगा के इस तेज की वजह से उसकी सहायक नदी वरुणा भी तबाही मचा रही है. दोनों नदियों में आई बाढ़ की वजह से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. यही वजह है कि हालात का जायजा लेने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचने वाले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में दी जा रही सरकारी व्यवस्था की जमीनी हकीकत भी परखेंगे और लोगों तक खुद मदद भी पहुंचाएंगे.प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लेंगे. इसके बाद वाराणसी पहुंचेंगे. यहां आने पर वह सीधे सर्किट हाउस जाएंगे और सर्किट हाउस में बाढ़ को लेकर जिले के हालात की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री 2019 में आई बाढ़ आपदा के समय वाराणसी आ चुके हैं और हालात का जायजा लेने के साथ ही लोगों के बीच जाकर राहत सामग्री का वितरण भी उन्होंने किया था. इस बार भी सीएम योगी को राहत सामग्री का वितरण करना है. फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह वाराणसी से गाजीपुर के लिए रवाना होंगे. गाजीपुर में भी बाढ़ की स्थिति बेहद खराब है. इसलिए मुख्यमंत्री यहां पर भी स्थिति का जायजा लेने के साथ बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे राहत सामग्री का वितरण करेंगे