UP news
यूपी: बरेली कॉलेज से फरार हुई छात्रा अचानक मांग में सिंदूर भरकर प्रेमी संग पहुंची एसएसपी ऑफिस। .
उत्तर प्रदेश। बरेली कालेज से फरार छात्रा गुरुवार को शादी कर अपने प्रेमी के साथ एसएसपी आफिस पहुंची। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार की। इसकी सूचना पर दोनों के परिवार वाले वहां पहुंच गये। उनमें आपस में कहासुनी और नोकझोंक हो गर्ई। छात्रा के परिवार वाले हाथ जोड़ने लगे कि बेटी घर चलो, लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया। जिस पर सीओ ने इंस्पेक्टर बारादरी को उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।
भमोरा में रामपुर बुजुर्ग के रहने वाला प्रदीप कुमार कुछ दिन पहले कांधरपुर की रहने वाली युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पूजा परीक्षा और प्रैक्टिकल के सिलसिले में बरेली कॉलेज गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। मामले की शिकायत कैंट और बारादरी थाना पुलिस से की गई। पुलिस ने बरेली कालेज के एक कर्मचारी को हिरासत में भी लिया था। घर से भागने के बाद प्रेमी युगल ने दो अगस्त को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद वह साथ रहने लगे। थाना बारादरी में इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था।
गुरुवार को मांग में सिंदूर भरकर छात्रा अपने प्रेमी के साथ एसएसपी आफिस पहुंची। सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। छात्रा ने सीओ से सुरक्षा की मांग की। पता लगा कि मामला बारादरी थाने का है। इसी दौरान दोनों पक्षों के लोग एसएसपी आफिस पहुंच गये। उन्होंने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुये आफिस में ही हंगामा कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अपने बच्चे को बहलाकर अपहरण करने का अपहरण करने का आरोप लगाया।
वहीं बेटी को इतने दिनों बाद देखकर मां और उसकी बहनों ने उसे गले लगा लिया। सभी लोग रोने लगे। प्रेमी को छोड़कर घर चलने के लिये उसे समझाया लेकिन छात्रा प्रेमी को छोड़कर घर जाने को तैयार नहीं हुई। एसएसपी आफिस में हंगामा बढ़ने पर सीओ आशीष प्रताप सिंह बाहर आ गये। जिस पर छात्रा के घर वाले बेटी सौंपने की गुहार लगाते हुए पुलिस के हाथ जोड़ते रहे। उनके पैरों पर पड़ गये।
बता दें कि सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह ने बताया, छात्रा बालिग है। बारादरी थाने में उसका मुकदमा दर्ज है। उसके कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराये जायेंगे। छात्रा अपनी मर्जी से जहां भी जाना चाहे। कोर्ट के आदेश से उसे भेजा जाएगा।