Headlines
Loading...
यूपी : स्वास्थ्य मंत्री ने बस्ती जिले को दी बड़ी सौगात, जानें क्या है...

यूपी : स्वास्थ्य मंत्री ने बस्ती जिले को दी बड़ी सौगात, जानें क्या है...


बस्तीः प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिले को एक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी है. बनकटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में एक्सरे मशीन का उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने यह घोषणा की. मंत्री ने बनकटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) निर्माण कराने के लिए सीएमओ को निःशुल्क भूमि की उपलब्धता के साथ प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बनकटी पीएचसी में लगभग 9 लाख की लागत से विधायक निधि से स्थापित एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में विशेष प्रयास कर रही हैं. सभी छोटे-बड़े अस्पतालों व एएनएम सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटर को संसाधन व स्टाफ से सुदृढ़ किया जा रहा है.सभी आशाओं को एक मोबाइल फोन दिया जाएगा, जिससे कि वे समय से सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकें. मंत्री ने कहा कि मार्च 2020 से हम वैश्विक महामारी कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं. इस दौरान हमारे स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है. कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए हमने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कार्यक्रम संचालित किए गए हैं. प्रत्येक वर्ष मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक किया गया है. प्रदेश में 13000 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कोटे की दुकान आवंटित की गई है. ऐसे समूहों को 70 हजार रुपये ऋण उपलब्ध कराकर उन्हीं से बैग भी तैयार कराया जाएगा, जिसमें वह खाद्यान्न का वितरण भी करेंगी. उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक शौचालय के संचालन का दायित्व दिया जा रहा है, जिससे कि उनके आय में वृद्धि हो सके. बिजली का बिल वसूलने की जिम्मेदारी दी जा रही है. इसके लिए उनको अलग से मानदेय दिया जाएगा