UP news
यूपी: चंदौली में एसपी अमित कुमार ने कहा की अब सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाने पर जारी होगा नोटिस।
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्थ रखने को लेकर गंभीर है। बुधवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार कोतवाली पहुंचकर विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया। इसके बाद कस्बा में पैदल भ्रमण कर बड़े दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का सख्त निर्देश दिया। चेताया कि सीसीटीवी कैमरा नहीं होने पर दुकानदारों को नोटिस भेज जायेगा।
बता दें कि जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आम जनमानस में सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सीओ रामवीर सिंह और कोतवाली पुलिस के साथ कस्बा में पैदल गश्त किया। इस दौरान शराब, बियर की दुकान के आस पास तलाशी, चेकिंग, गाडिय़ों की चेकिंग का सख्त निर्देश दिया। इसके साथ ही में जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में सायं-कालीन फुट पेट्रोलिंग करने व भीड़भाड़ वाले स्थान, बाजार, सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण करने को बताया।
इसके बाद कोतवाली पहुंचकर समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी को प्रतिदिन पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त करनें व अपराधियों, अवांछनीय तत्वों,आपत्तिजनक गतिविधियां, छेड़खानी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाई करने का निर्देशित किया। अंत में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव और आमजनमानस में कार्यकुशल व्यवहार करने को बताया। इस मौके पर सीओ रामबीर सिंह, कस्बा प्रभारी भूपेश चन्द्र कुशवाहा, अच्छेलाल यादव, महफूज खां, हरिकेश राय, धर्मेन्द्र, दिनेश, संदीप तिवारी, अनुराग गुप्ता, विवेक यादव, संजय पाल आदि मौजूद रहे।