Headlines
Loading...
यूपी: जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

यूपी: जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

                                अंकित दुबे रिपोर्टर।

जौनपुर। मीरगंज स्थानीय पुलिस ने शनिवार की सुबह अंतरजनपदीय हिस्ट्रीशीटर आशीष शुक्ल उर्फ शशिकांत को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस को चोरी की बिना नंबर की बाइक, तमंचा व कारतूस मिले हैं। उसके पास से 1,200 रुपये भी बरामद हुए। उसे जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। उसके विरुद्ध जौनपुर के अलावा पड़ोसों जिलों में भी 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव व जंघई पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ हरि नारायण पटेल हमराहियों के साथ वांछित व शातिर अपराधियों की तलाश में निकले थे। इसी दौरान करीब साढ़े चार बजे मुखबिर ने सूचना दी कि जरौना-कमासिन मार्ग पर अभिराजी रामनाथ इंटर कालेज के निकट छवनिया नरवा नहर पुलिया के पास थाने का हिस्ट्रीशीटर शातिर लुटेरा आशीष शुक्ल उर्फ शशिकांत निवासी चौकीकला मौजूद है।

वह किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। पुलिस टीम के पहुंचकर घेराबंदी कर ललकारने पर वह गोलियां चलाते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिग की तो आशीष के बाएं पैर में गोली लगने से वह जख्मी होकर बाइक सहित गिर पड़ा। पुलिस ने उसे सीएचसी मछलीशहर फिर वहां से जिला अस्पताल पहुंचाया।

उसके विरुद्ध जिले में मीरगंज, बरसठी के अलावा प्रयागराज में सरायममरेज, शिवकुटी, बहरिया, जार्ज टाउन, फूलपुर, थरवई, कर्नलगंज, जीआरपी जंघई थाना कैंट वाराणसी, सरियावां (भदोही) में हत्या के प्रयास, आ‌र्म्स एक्ट, चोरी, छिनैती, गैंगस्टर एक्ट, लूट-हत्या, एनडीपीएस एक्ट आदि के 28 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रामजन्म यादव, कांस्टेबल नौशाद हुसैन, अंगद बाबू, मनीष राव राजपूत रहे। सीओ अतर सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर घटनास्थल की जांच की।