Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाव से बाढ़ग्रस्त इलाकों का जाना हाल।

यूपी: वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाव से बाढ़ग्रस्त इलाकों का जाना हाल।

                                विनीत जायसवाल रिपोर्टर।

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा और वरुणा के बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के बाद बोट से भी घूमे और बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ की नाव से चार किमी के दायरे में पानी से घिरे मोहल्लों को देखा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अफसरों से प्रभावित मोहल्लों और वहां की आबादी की जानकारी लेते रहे। उन्होंने पानी में डूबे मकानों से लोगों की शिफ्टिंग के बारे में भी पूछा।

सीएम का हेलीकाप्टर वाराणसी सीमा में तीसरे पहर करीब 3.30 बजे पहुंचा। उन्होंने 20 मिनट तक बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के बाद हेलीकॉप्टर सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि परिसर के हेलीपैड पर उतरा। मुख्यमंत्री यहां से सड़क मार्ग से राजघाट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री एनडीआरएफ की बोट में लगी एक कुर्सी पर लाइफ जैकेट बांधकर बैठे। 

उनके साथ राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी व रवींद्र जाययसवाल, डीएम कौशलराज शर्मा और एनडीआरएफ के कमांडेंट भी थे। दूसरी कुर्सी पर डॉ. नीलकंठ तिवारी बैठे। 11 बोट के काफिला के साथ सीएम आदिकेशव घाट होते हुए वरुणा नदी होते हुए पुराना पुल पहुंचे। करीब 29 मिनट की यात्रा के दौरान नीलकंठ तिवारी सीएम को मोहल्लों की जानकारी दे रहे थे। सीएम दोनों तरफ नजरें दौड़ा रहे थे।