Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में सीएम योगी ने बच्चों से पूछी बाढ़ पीड़ित भोजन पैकेट की गुणवत्ता।

यूपी: वाराणसी में सीएम योगी ने बच्चों से पूछी बाढ़ पीड़ित भोजन पैकेट की गुणवत्ता।

                               विनीत जायसवाल रिपोर्टर।

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों से मिलने आलिया गार्डेन के हॉल में पहुंचे। छह वर्षीय सोनू से पूछा कि कोई तकलीफ तो नहीं है यहां, सब ठीक है न। सोनू ने जवाब दिया, सब ठीक है मुख्यमंत्री जी। मुख्यमंत्री ने बच्ची निखत से पूछा कि क्या खा रही हो बेटा। निखत बोली कि पूड़ी सब्जी, खिचड़ी। खाना अच्छा लग रहा है न। निखत ने कहा-हां। मुख्यमंत्री ने बगल में बैठी बच्ची रुखसाना से पूछा तबीयत ठीक है न तुम्हारी दवा मिलती है कि नहीं यहां। उसने बताया कि ठीक है।

इसके बाद सीएम ने 12 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। अमरपुर मढ़िया के बुर्जुग चुन्नू तिवारी को राहत पैकेट देते समय बोले कि अरे ये तो भारी है। इसे आप अकेले कैसे लेकर जाएंगे। कोई और है आपके साथ में। सीएम ने नजदीक मौजूद सुरक्षाकर्मी को पैकेट उठाने में मदद के लिए कहा। पुरानापुल निवासी बिंदु देवी, भैयालाल, हदिशुन्निशा, नगीना से भी कहा कि अकेले पैकेट ले जाने में दिक्कत होगी।

वहीं योगी आदित्यनाथ 15 मिनट यहां रूके। फिर अधिकारियों से राहत शिविर का हाल जाना। सीएम योगी की गाड़ी गार्डेन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास जमा बाढ़ के पानी से होकर पहुंची। इस दौरान राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, महापौर मृदुला जायसवाल, पार्षद ओकास अंसारी, शिवप्रकाश मौर्य आदि मौजूद थे।