UP news
यूपी: चंदौली में कांशीराम आवास में कब्जा जमाए लोगों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निकालने का दिया निर्देश।
चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने शनिवार को नगर में निर्मित कांशीराम आवास योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने अवैध रूप से रह रहे लोगों को एक सप्ताह में आवास खाली करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें नोटिस जारी करने को कहा। आवास के अधूरे कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार मौर्य को निर्देश दिया। नगर पंचायत के ईओ मेहीलाल गौतम से कहा अवैध कब्जेदारों को इन आवासों से हटाकर जो इसके पात्र व वैध हैं उन्हें कब्जा दिलाया जाए। हमारा चकिया, सुन्दर चकिया मुहिम को देंगे धार
बता दें कि नगर पंचायत प्रशासक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने नगर पंचायत सभागार में शनिवार को सभासदों व नगर पंचायतकर्मियों की बैठक में नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम को तेज करने का आह्वान किया। 20 विशिष्ट स्थलों की पहचान करने का निर्देश दिया। इन स्थानो पर अलग-अलग तरह की आकर्षक पेंटिग, देश प्रेम, स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों से संबंधित उत्साहवर्धक नारे व इतिहास को परिलक्षित करते हुए सुंदर छाया चित्र बनाए जाएंगे। यह निर्णय नगर पंचायत के सभासदों, कर्मचारियों व आम नागरिकों के विचार-विमर्श के बाद लिया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी, सभासद व नगर पंचायतकर्मी मौजूद थे।