Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में फूलों से सजे झूले में विराजमान हुए लीलाधर, सुगन्धित फूलों से दमका श्याम दरबार।

यूपी: वाराणसी में फूलों से सजे झूले में विराजमान हुए लीलाधर, सुगन्धित फूलों से दमका श्याम दरबार।


वाराणसी। काशी विश्वनाथ की नगरी में श्री श्याम मंदिर में सात दिवसीय 50 वां श्री श्याम झूलनोत्सव महोत्सव के छठवें दिन श्री श्याम मंडल की ओर से विभिन्न प्रकार रंग-बिरंगे ने सुगंधित फूलों से लीलाधर की झांकी सजाई गई। विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूलों व मोरपंखी से सजे झूले में विराजमान हुए खाटू श्याम ,झूले के चारों तरफ हरियाली व फुहारों की शोभा देखने योग्य थी।

वहीं अनेक प्रकार के देसी विदेशी फूलों से श्याम दरबार क्षीरसागर का स्वरूप दिया गया था आकर्षण का केंद्र बना हुआ था भक्तों ने प्रभु के चरणों में शीश नवाया विधि विधान से पूजन अनुष्ठान किया महोत्सव में खाटू श्याम मंदिर का नजारा लग रहा था महोत्सव मे 5:00 बजे सुरगंगा प्रवाहमान हुई। स्थानीय मंडल श्री श्याम मंडल व भजन गायक कोलकाता से सौरव शर्मा, जयपुर से श्री श्याम मण्डल ने भजन हारे हारे हारे, हारे का तू सहारा है। देखो धमाल ,भोले की काशी में आई के, चाहे जो तुझको मांग ले पल्ला बिछाई के, श्याम जी ने खुद यह दरबार सजाया है दूर दूर से भक्तों को उत्सव में बुलाया है भजनों के बीच भक्त झूमने लगे।

बता दें कि संस्था के द्वारा संस्था के अध्यक्ष प्रमोद बजाज व दीपक बजाज दीपक तो दी राजेश तुलस्यान ने 50 वर्ष से श्याम मंदिर में सेवा भाव में लगे हुए भक्तों का अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। प्रभु को सवामणी का भोग लगा भक्तों में वितरण हुआ रात्रि में प्रभु की आरती संस्था के अध्यक्ष प्रमोद बजाज, मंत्री दीपक तोदी ने उतारी। 

इस आयोजन में जयप्रकाश गाड़ोदिया, मदन मोहन पोद्दार, सुरेश तुलस्यान, बैजनाथ भालोटिया, अजय खेमका पंकज तोदी, श्यामसुंदर गाड़ोदिया, मनीष शाह, पवन कुमार, अग्रवाल विजय अग्रवाल, चंदन तोदी, राकेश अग्रवाल, राजेश पोद्दार, संतोष अग्रवाल ,सुशील गाड़ोदिया, प्रवीण मांखरिया, संदीप शर्मा कानू, बंटी लोहिया थे।