Headlines
Loading...
यूपी: राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर रविवार तक बदला रहेगा लखनऊ यातायात, शाम सात बजे तक लागू रहेगी व्‍यवस्‍था।

यूपी: राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर रविवार तक बदला रहेगा लखनऊ यातायात, शाम सात बजे तक लागू रहेगी व्‍यवस्‍था।


लखनऊ। राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर उनके लखनऊ में भ्रमण एवं प्रवास के चलते शुक्रवार से रविवार तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। वह विभिन्न आयोजनों में शिरकत करेंगे। सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों का डायवर्जन जारी रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी।

बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन ओर। डीएसओ चौराहे से राजभवन को। एसजीपीजीआइ कैम्पस में एटीएम मोड़ से श्रुति प्रेक्षागृह की ओर। एसजीपीजीआइ कैम्पस स्थित जनरल हास्पिटल से प्रेक्षागृह को। कानपुर रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज के रास्ते एयरपोर्ट की ओर
शहीद पथ से रमाबाई मैदान और बीबीएयू से एयरपोर्ट को। बुद्धेश्वर से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहे के रास्ते कानपुर रोड को। इधर से जा सकेंगे।

वहीं गोल्फ क्लब चौराहा से लालबत्ती चौराहा या लालबहादुर शास्त्री मार्ग के रास्ते। सिसेंडी तिराहे से लालबहादुर शास्त्री मार्ग होकर। कैम्पस में आने वाले वाहन ओपीडी के सामाने से जा सकते हैं। स्पोर्ट ग्राउंट अथवा ओपीडी के सामने से। कानपुर रोड से आने वाले वाहन कटी बगिया से मोहान रोड, बुद्धेश्वर अथवा मोहनलालगंज या गोसाईंगंज के रास्ते। एयरपोर्ट से बाराबिरवा होकर तिकोनिया चौराहा से मोहान रोड या कटी बगिया होकर। 

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रविवार सुबह सात बजे से ही शहर में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने फाइनल रूट चार्ट जारी किया। डायवर्जन अवधि में केवल सरकारी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों को आने-जाने की छूट रहेगी। राष्ट्रपति के प्रस्थान करने के बाद डायवर्जन समाप्त होगा।


1. जालपा चौराहे से टेढ़ी बाजार की ओर।

2. जालपा चौराहे से गैस गोदाम होते हुए रामनगरी व जालपा चौराहा से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग होकर महोबरा चौराहे से बाईपास।

3. विद्याकुंड से जैन मंदिर की तरफ।

4. आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नंबर चार।

5. हाईवे पर साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट की तरफ।

6. बाईपास से अपने गंतव्य की ओर।

7. लकड़मंडी से पुराना सरयू पुल की तरफ।

8. लकड़मंडी से फोरलेन बाईपास की तरफ।

9. बालूघाट से रामघाट चौराहा की तरफ।

10. बूथ नंबर चार से साथी तिराहा होते हुए स्थानीय लोग श्रीराम अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस के लिए मार्ग।

11. साकेत पेट्रोल पंप से नयाघाट की तरफयहां से जाएं-साकेत पेट्रोल पंप से महोबरा बाईपास से महोबरा चौराहा, कोयला डिपो, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नंबर दो से प्रवेश।

12. पोस्ट ऑफिस चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ।

13. पोस्ट आफिस चौराहा से अशर्फीभवन, कटरा चौकी, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल सहादतगंज की तरफ आने वाली एंबुलेंस करियप्पा मार्ग होते हुए वाया कैंट थाना, नियावां चौराहा, गुदड़ी चौराहा, बेनीगंज, जालपा चौराहा, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल जाएंगी।