Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ में मौलाना कल्बे जवाद बोले कि अजादारों को परेशान न करे पुलिस, इमामबाड़ा गुफरानमआब में होगी मजलिस। .

यूपी: लखनऊ में मौलाना कल्बे जवाद बोले कि अजादारों को परेशान न करे पुलिस, इमामबाड़ा गुफरानमआब में होगी मजलिस। .


लखनऊ। सरकार द्वारा मुहर्रम की गाइड लाइन जारी न होने और अजादारों को परेशान करने के विरोध में शिया धर्मगुरु व इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने रविवार से इमामबाड़ा गुफरानमआब की मजलिस को खिताब न करने का एलान किया था। देर शाम गाइडलाइन जारी होने के बाद मौलाना ने कहा कि गाइड लाइन के मुताबिक पुलिस अजादारों को परेशान न करे। घरों में मजलिस करने दे। मौलाना ने कहा कि मुहर्रम में शारीरिक दूरी के साथ और कोरोना संक्रमण की सरकारी गाइड लाइन को मानते हुए मजलिस मातम कर रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस द्वारा अजादारों को परेशान किया जा रहा है।

वहीं मौलाना ने मुहर्रम पर सुरक्षा को लेकर कमेटियों को शामिल करने और सहयोग करने की गुजारिश की है। चौथी मुहर्रम पर एक बार प्रशासन की ओर से गाइड लाइन जारी हुई है। मौलाना ने अकीदतमंदो को घरों में भी ताजिया रखकर अजादारी करने और प्रशासन की जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। पुलिस ताजियों की बिक्री करने वालों को भी न डराए जिससे उनकी रोजी रोटी चलती रहे। मुहर्रम की पहली तारीख से इमामबाड़ा गुफरानमआब के अंदर अजादारी के सभी कार्यक्रम 40 से 50 अकीदतमंदो की मौजूदगी में गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव गृह की ओर से गाइड लाइन जारी होने के बाद अब मजलिस को पूर्व की भांति खिताब करेंगे। वहीं इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और अकबरी गेट स्थित एक मीनार मस्जिद में कारी मुहम्मद सिददीक ने जलसे को खिताब किया। मौलाना ने सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की।