Headlines
Loading...
यूपी: मऊ में बाइक से दवा लेने जा रहे युवक पर बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली।

यूपी: मऊ में बाइक से दवा लेने जा रहे युवक पर बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली।


मऊ। जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सलाहाबाद मोड़ के समीप शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे बाइक सवार युवक को सरेराह दौड़ाकर गोली मार दी। बाइक सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बाएं हाथ पर गोली लगते ही युवक गिर पड़ा। मौके पर दिनदहाड़े घटना से अफरा तफरी मच गई। 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल लाई। डाक्टरों ने युवक को वाराणसी के लिये रेफर कर दिया । घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

रानीपुर थाना क्षेत्र के दौलसेपुर निवासी 25 वर्षीय महेंद्र राम दवा लेने के लिये घर से बाइक पर सवार होकर शहर की ओर आ रहा था। जैसे ही सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सलाहाबाद मोड़ से कुछ ही दूरी पर गया था कि दूसरी बाइक पर सवार होकर चार बदमाशों ने घेर लिया। युवक बाइक से भागने लगा। इतने में ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली युवक के बायें हाथ पर पर लगी। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। बदमाश यह देखकर फायरिंग करते हुये भाग निकले। कुछ समय के लिये दिनदहाड़े घटना को लेकर लोग दहशत में आ गये।

घटना की सूचना लोगों ने 112 डायल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देकर डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया की युवक की पट्टीदारों से भूमि का विवाद चल रहा है। इसकों लेकर इनके बीच 2020 में बवाल हुआ था। इसमें गवाही चल रही है। घटना के पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उधर घटना की जानकारी होते ही दौलसेपुर में कोहराम मच गया है।