Headlines
Loading...
यूपी: पूर्वोत्तर रेलवे ने कुएं के ऊपर बिछा दी रेल लाइन, ट्रैक धंसने से वाराणसी-प्रयागराज रेलखंड पर टला हादसा

यूपी: पूर्वोत्तर रेलवे ने कुएं के ऊपर बिछा दी रेल लाइन, ट्रैक धंसने से वाराणसी-प्रयागराज रेलखंड पर टला हादसा

                               विनीत जयसवाल रिपोर्टर।

वाराणसी। वाराणसी प्रयागराज रेलखंड पर भदोही के गोपीगंज में कुएं को ठीक से पाटे बिना ही उस पर रेल लाइन बिछा दी गई। बुधवार को किसी समय अचानक कुआं धंस गया और उसी के ऊपर से एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी गुजर भी गई। नवनिर्मित ट्रैक की हालत पर सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया।

तत्काल इसकी जानकारी पास के रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन को दी गई। उसी समय वाराणसी से आ रही चौरीचौरा को क्रासिंग पर ही रोक लिया गया। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद कुएं को फिर से पाटा गया और ट्रैक को दुरुस्त किया जा सका। गेटमैन की सूचना पर अवर अभियंता पहुंचे और जांच के साथ मरम्मत कार्य शुरू कराया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी इलाहाबाद रेल खंड के दोहरीकरण के दौरान की गई लापरवाही ट्रेन परिचालन शुरु होने के बाद सामने आने लगी है। गोपपुर गांव के सामने पुराने कुएं को पाट कर ट्रैक का निर्माण करा दिया गया था। रात में ही किसी समय ट्रैक धंस गया। सुबह धंसे ट्रैक को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना गेटमैन को दी। इसके पहले इस ट्रैक पर सुपरफास्ट ट्रेन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मालगाड़ी गुजर चुकी थी।

इस बीच वाराणसी की ओर से आ रही चौरीचौरा एक्सप्रेस दो घंटे तक रोकने के बाद वापस अहिमनपुर रेलवे स्टेशन ले जाया गया। वहां से पुराने रेलवे ट्रैक से ट्रेन का परिचालन किया गया। इसके चलते इस रुट पर चलने वाली कई ट्रेनें जगह-जगह रोक दी गईं। चौरीचौरा एक्सप्रेस जहां तीन घंटे देरी से रवाना हुई, वहीं रांची कुर्ला, डेमू व लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन भी बाधित रहा। 

अवर अभियंता रविशंकर सोनी व विनोद कुमार रेलकर्मियों को बुलवाकर कर ट्रैक को ठीक कराने में जुट गए। इसके पश्चात सेक्सन अभियंता अशोक कुमार सुमन मौके पर पहुंचे। करीब पौने आठ घंटे बाद मरम्मत कार्य पूरा होने पर सबसे पहले विभूति एक्सप्रेस यहां से गुजरी।