Headlines
Loading...
यूपी : रामनगरी अयोध्या पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , सीएम योगी और राज्यपाल ने किया स्वागत

यूपी : रामनगरी अयोध्या पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , सीएम योगी और राज्यपाल ने किया स्वागत

अयोध्या: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ रविवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी ने अंग वस्त्र भेंट कर राज्यपाल रामनाथ कोविंद का राम नगरी में भव्य स्वागत किया. जिसके बाद राज्यपाल ने स्वागत कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की और बातचीत की. जिसके बाद राज्यपाल मुख्य कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क के लिए रवाना हो गए हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने चार दिवसीय दौरे के बीच रामनगरी अयोध्या पहुंचे. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जहां राष्ट्रपति की सुरक्षा में 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क के बीच करीब 15 स्थानों पर राष्ट्रपति का स्वागत किया जाएगा. जिनमें से 8 स्थानों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी. आज का यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया है जब कोई राष्ट्रपति राम नगरी अयोध्या आ रहे हैं और राम लला का दर्शन कर रहे हैं.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या पहुंचने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सांस्कृतिक मंच से राष्ट्रपति का पहला स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद अगला सांस्कृतिक मंच बिरला धर्मशाला, उसके बाद राज सदन के पास फरवाही लोक नृत्य, उसके बाद तुलसी उद्यान, उसके बाद राम कथा पार्क के पास मयूर नृत्य के माध्यम से राष्ट्रपति का स्वागत किया जाएगा.रामायण कॉन्क्लेव परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गयामुख्य कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क में रामायण कॉन्क्लेव को लेकर तैयारियां पूरी की गई है. पूरे परिसर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. इस पूरे परिसर में रामायण काल से जुड़ी कथाओं का प्रदर्शन किया गया है. जिसमें महर्षि वाल्मीकि को भी दर्शाया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस परिसर में पहुंचकर रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. कुछ ही घंटों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या पहुंच रहे हैं.


सुरक्षा की दृष्टि से पूरी अयोध्या को सील कर दिया गया है. अयोध्या में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है जिनके पास अयोध्या में रहने का आधार कार्ड है. मुख्य मार्ग पर लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. रूट डायवर्जन के हिसाब से मुख्य मार्ग से हटकर अलग मार्गों से लोगों को उनके घरों की तरफ रवाना किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में रहे बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले. मीडिया को भी इस पूरे कार्यक्रम से दूर रखा गया है. कोविड प्रोटोकॉल के चलते मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मीडिया कर्मियों को जाने की अनुमति नहीं है. सूचना विभाग अपने माध्यम से सभी सूचनाएं तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध कराएगा.


जिस प्रेसीडेंशियल ट्रेन से प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद को रविवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए जाना था. वह ट्रेन निर्धारित समय से लगभग 32 से 35 मिनट देरी से रवाना हुई. हालांकि ट्रेन के लेट होने की वजह कोई तकनीकी खराबी नहीं है, बल्कि राष्ट्रपति का चारबाग रेलवे स्टेशन पर देर से पहुंचना है. सुबह 9:45 बजे राष्ट्रपति को लेकर प्रेसीडेंशियल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हो गई. 10:13 मिनट पर राष्ट्रपति की ट्रेन बाराबंकी स्टेशन को पार की. राष्ट्रपति अयोध्या में रामलला के दर्शन करने ट्रेन से गए हैं. शाम को उनकी इसी ट्रेन से वापसी होगी.



चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन सारी जांच पड़ताल के बाद शनिवार को पहुंच गई थी. संचालन के दौरान जब राष्ट्रपति ट्रेन में सवार हों तो चारबाग रेलवे स्टेशन से लेकर अयोध्या जंक्शन तक ट्रेन में किसी तरह की कोई खराबी न आए, इसकी विधिवत जांच की गई. रविवार सुबह 9:10 पर चारबाग रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर इस प्रेसीडेंशियल ट्रेन को प्लेटफार्म संख्या एक से रवाना होना था, लेकिन राष्ट्रपति 9:26 पर लगभग 16 मिनट की देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां पर आर्ट गैलरी में चारबाग रेलवे स्टेशन की कलाकृतियों को 15 से 20 मिनट देखने के बाद प्रेसिडेंशियल ट्रेन में सवार होकर 9:45 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या के लिए रवाना हो गए. 32 से 35 मिनट तक ट्रेन के देरी से रवाना होने के चलते प्लेटफार्म नंबर 1 पर आने वाली ट्रेनों को रेलवे प्रशासन की तरफ से पहले ही अन्य प्लेटफार्म पर शिफ्ट कर दिया गया था.



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार शाम को अयोध्या से प्रेसीडेंशियल ट्रेन से ही लखनऊ वापस आएंगे. उनका प्रस्तावित कार्यक्रम 3:40 से अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होना है. शाम 5:30 बजे के बाद राष्ट्रपति चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. हालांकि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कुछ तब्दीली भी इसलिए हो सकती है. क्योंकि इधर से आधा घंटा से ज्यादा लेट पहले से ही राष्ट्रपति की ट्रेन रवाना हुई है. अयोध्या में राष्ट्रपति के कई कार्यक्रम भी हैं जिनमें रामलला के दर्शन प्रमुख हैं