Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के आशापुर रेलवे ओवर ब्रिज की सड़क फिर धंसी, गुणवत्ता पर उठने लगे कई सवाल।

यूपी: वाराणसी के आशापुर रेलवे ओवर ब्रिज की सड़क फिर धंसी, गुणवत्ता पर उठने लगे कई सवाल।

                                विनीत जयसवाल रिपोर्टर।

वाराणसी। आशापुर रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी की सड़क रविवार को फिर धंस गई। गड्ढे में गिरने से कई लोग चोटिल हो गए। गड्ढे में बांस डालने के साथ क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना राजकीय सेतु निगम को दी। मौके पर पहुंचे ठेकेदार के लोग गड्ढे में गिट्टी डालकर चले गए। एक माह के अंदर दो स्थानों पर बारी-बारी सड़क धंसने से गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

आशापुर आरओबी बनने के साथ गाडिय़ां फर्राटे भरने लगी हैं। वहां जाम भी लगना खत्म हो गया है लेकिन सड़क बार-बार धंसने को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। सड़क लोकार्पण के एक माह के अंदर दोबारा सड़क धंसने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। मवइयां की तरफ से आरओबी पर चढ़ते ही महज 30 कदम पर सड़क धंसी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी 15 दिन के अंदर आशापुरा आरओबी के दोनों तरफ सॢवस रोड दुरुस्त नहीं हो सका। दोनों तरफ जल भराव और जगह-जगह सड़क खराब होने से राहगीरों को परेशानी होती है। पिछले माह प्रधानमंत्री के आगमन से पहले बनारस दौरे पर आए सीएम ने खुद निरीक्षण कर यह निर्देश दिया था। क्षेत्रीय लोगों के शिकायत करने के बाद भी राजकीय सेतु निगम के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। सड़क खराब होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आशापुर रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए आरओबी का निर्माण 50 करोड़ 17 लाख 10 हजार रुपये से सेतु निगम ने किया है। 682 मीटर लंबा आशापुर आरओबी का निर्माण कार्य मई-2018 में शुरू हुआ। शासन ने इसे पूरा करने का समय मार्च-2021 तय किया था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं हो सका।आरओबी का निर्माण 30 जून-2021 को पूरा हुआ। 

प्रधानमंत्री के हाथों 15 जुलाई को इस आरओबी का लोकार्पण भी हो चुका है। लेकिन, समस्या जस की तस है। क्षेत्र के विकास मिश्रा का कहना है कि आरओबी बनने से चौबेपुर मार्ग पर जाने वाले लोगों को आसानी होती है लेकिन स्थानीय लोगों के लिए सर्विस रोड जरूरी है। कई बार कहने के बाद भी सेतु निगम के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। उप परियोजना प्रबंधक रोहित अग्रवाल ने बताया कि आरओबी के सर्विस रोड पर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई का काम चल रहा है, इसके लिए पत्र लिखा गया है। अन्य काम बारिश के चलते बाधित है। जल्द ही उसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।